25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवा सम्मेलन सह युवा कृति का आयोजन

फोटो:4(कार्यक्रम का उद्घाटन करते जिप अध्यक्ष व अन्य)जमुई. नेहरू युवा केंद्र(युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) जमुई की ओर से स्थानीय गांधी पुस्तकालय सभागार में युवा सम्मेलन सह युवा कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिप अध्यक्ष राजेंद्र यादव, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधांशु नारायण लाल व जिला सामुदायिक उत्प्रेरक विकास कुमार […]

फोटो:4(कार्यक्रम का उद्घाटन करते जिप अध्यक्ष व अन्य)जमुई. नेहरू युवा केंद्र(युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) जमुई की ओर से स्थानीय गांधी पुस्तकालय सभागार में युवा सम्मेलन सह युवा कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिप अध्यक्ष राजेंद्र यादव, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधांशु नारायण लाल व जिला सामुदायिक उत्प्रेरक विकास कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए जिप अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की बहुत बड़ी भूमिका है. हमारे देश की 56 प्रतिशत आबादी युवाओं की है. युवाओं के बल पर ही परिवर्तन को अंजाम दिया जा सकता है. इस देश में जब-जब युवाओं ने अंगड़ाई ली हैं तब-तब इस देश में परिवर्तन हुआ है. जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधांशु नारायण लाल ने अपने संबोधित में कहा कि बाल विवाह हमारे देश में एक कोढ़ की तरह है. इसके रोक थाम हेतु हम सबों को ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जन-जागरूकता अभियान चला कर जागरूक करना होगा. क्योंकि कम उम्र में विवाह होने के वजह से मां और बच्चा दोनों ही कुपोषण के शिकार हो जाते है. कई महिलाओं की मौत तो बच्चों को जन्म देने के दौरान ही हो जाती है. इस दौरान अतिथियों ने विभिन्न प्रखंड मे संचालित कल्ब द्वारा तैयार किये गये युवा कृति का भी निरीक्षण किया. इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के लेखापाल उमेश प्रसाद, निर्जय कुमार सिंह, रंजीत कुमार सिंह, हरिनंदन सिंह, नंदलाल सिंह, विरेंद्र कुमार, शिव शंकर कुमार, संजय कुमार सिंह, कुंदन कुमार दूबे, रणवीर कुमार, कोमल कुमारी आदि मौजूद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें