मैडुगुरी : नाइजीरिया में आतंकी संगठन बोको हराम का आतंक जारी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तरपूर्वी नाइजीरिया के जाबा गांव में एक नरसंहार में आतंकी संगठन बोको हराम के सदस्यों ने 68 लोगों की हत्या कर दी. मरने वालों में कई बच्चे शामिल हैं.दो प्रत्यक्षदशियों एवं दो निगरानीकर्ताओं ने इस घटना की जानकारी दी.
जान बचाने में सफल रही प्रत्यक्षदर्शी फल्तमा बिसिका ने मैडुगुरी में संवाददाताओं से कहा, ‘‘भारी हथियारों से लैस आतंकी मंगलवार को बोर्नो प्रांत के गांव में सभी दिशाओं से घुस आए. उन्होंने भाग रहे स्थानीय लोगों पर गोलियां बरसायीं.
इन लोगों में किशोर और बुजुर्ग शामिल थे.’’उसने कहा, ‘‘मेरे वहां दोबारा लौटने की संभावना ना के बराबर है. मेरे चार पोते-पोतियों को मार दिया गया.’’