सिकंदरा. बिहार पुलिस में 32 वर्षों की अनवरत सेवा में बाद विगत 28 फरवरी को सेवानिवृत्त हुए सिकंदरा थाना के सहायक अवर निरीक्षक कन्हैया प्रसाद यादव को सोमवार को थाना परिसर में समारोह आयोजित कर विदाई की गयी. इस दौरान पुलिस कर्मियों ने कन्हैया प्रसाद यादव को फूल- माला पहना कर व गुलाल लगा कर विदाई किया. समारोह को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि कन्हैया प्रसाद यादव अपने सेवा काल में ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठता के प्रति हमेशा सजग रहे. रोहतास जिला से सेवा की शुरुआत करते वाले कन्हैया प्रसाद यादव ईमानदारी की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि भभुआ जिला में पदस्थापन के दौरान इन्होंने बहादुरी व साहस का परिचय देते हुए अपराधियों के साथ हुए मुठभेड़ में एक अपराधी को मार गिराया था. जिसके लिए इन्हें पुलिस अवार्ड भी मिल चुका है. थानाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि कन्हैया बाबू का जीवन पुलिस वालों के लिए हमेशा अनुकरणीय रहेगा. इस मौके पर कन्हैया प्रसाद यादव ने कहा कि 32 वर्षों की सेवा के दौरान मैने हर संभव अपने दायित्व क ानिर्वहन करने का प्रयास किया. उन्होंने उपस्थित लोगों से गले मिल कर विदाई ली. वहीं अवर निरीक्षक संतोष कुमार, गोपाल कुमार सिंह, अयूब खां, अशोक कुमार सिंह, सूबेदार नव भरत शाही, प्यारेलाल, संजीव सिंह, मिथिलेश सिंह, संजू गुप्ता, महेश यादव समेत दर्जनों लोग इस मौके पर उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
समारोह आयोजित कर दी गयी विदायी
सिकंदरा. बिहार पुलिस में 32 वर्षों की अनवरत सेवा में बाद विगत 28 फरवरी को सेवानिवृत्त हुए सिकंदरा थाना के सहायक अवर निरीक्षक कन्हैया प्रसाद यादव को सोमवार को थाना परिसर में समारोह आयोजित कर विदाई की गयी. इस दौरान पुलिस कर्मियों ने कन्हैया प्रसाद यादव को फूल- माला पहना कर व गुलाल लगा कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement