17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चलाया गया वृक्षारोपण अभियान

फोटो:5(पौधरोपण करते वयोवृद्व ग्रामीण)प्रतिनिधि, जमुईजिले के खैरा प्रखंड के निजुआरा गांव में युवा विकास समिति की ओर से एक वृक्ष-एक पुत्र समान कार्यक्रम के तहत पौधरोपण अभियान चलाया गया. इस दौरान गांव के वयोवृद्व लोगों व युवाओं द्वारा संयुक्त रूप से सार्वजनिक स्थलों पर करंज, छतमल, बेल, नीम, गमहार, अमरूद, मोहगनी, आंवला आदि के तीन […]

फोटो:5(पौधरोपण करते वयोवृद्व ग्रामीण)प्रतिनिधि, जमुईजिले के खैरा प्रखंड के निजुआरा गांव में युवा विकास समिति की ओर से एक वृक्ष-एक पुत्र समान कार्यक्रम के तहत पौधरोपण अभियान चलाया गया. इस दौरान गांव के वयोवृद्व लोगों व युवाओं द्वारा संयुक्त रूप से सार्वजनिक स्थलों पर करंज, छतमल, बेल, नीम, गमहार, अमरूद, मोहगनी, आंवला आदि के तीन दर्जन से अधिक वृक्ष लगाये गये. मौके पर उपस्थित लोगों को संबांधित करते हुए सेवा निवृत शिक्षक गोपाल सिंह व बसंत सिंह ने कहा कि वन संपदा में हमारे देश का पूरे विश्व में सातवां स्थान है. हम सबों को अधिक से अधिक वृक्ष लगाना चाहिए, क्योंकि पौधरोपण करके काफी हद तक हरियाली को बढ़ाया जा सकता है. समाजसेवी रणधीर सिंह, उचित सिंह व ददन कुमार ने कहा कि हम सबों को वृक्ष को अपनी संतान की तरह समझना चाहिए. वृक्ष हमें छाया, फल, फूल व ताजी हवा देते है. जबकि बदले में हमसे कुछ भी नहीं लेते है. हम सबों को वृक्षों का संरक्षण अपनी आखिरी सांस तक करना चाहिए.पौधरोपण करके खाली पड़ी जमीन को बंजर होने से बचाया जा सकता है. क्योंकि जहां वन अधिक होते हैं, वहां बारिश भी अधिक होती है. पौधरोपण के पश्चात क्लब के सदस्यों द्वारा ग्रामीणों को अपने घर के आस-पास खाली पड़ी जमीन पर वृक्ष लगाने व उसकी रक्षा अपने प्राणों से भी बढ़ कर करने का संकल्प दिलाया गया. इस अवसर पर क्लब के सचिव शैलेश कुमार, पिंटू कुमार, आलोक कुमार, सन्नी कुमार, रितेश कुमार, राकेश कुमार, रवि कुमार, बुच्ची कुमार, सत्यम, कुणाल, निखिल आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें