जमुई. भारतीय मजदूर संघ के सदस्यों ने गुरुवार को समाहरणालय के समक्ष अपनी मांगों को लेकर जिलाध्यक्ष बाल मुकुंद साह की अध्यक्षता में धरना दिया. इस मौके पर उपस्थित संघ के सदस्यों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री साह ने कहा कि सरकार के द्वारा जानबूझ कर अभी तक कामगारों और शिल्पकारों का निबंधन नहीं किया जा रहा है जिससे वे सरकारी सुविधाओं से वंचित हो रहे हैं. उन्होंने जिला प्रशासन से शीघ्र ही सभी मजदूरों का निबंधन कराने और सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली अन्य सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की. इस अवसर पर चंद्रशेखर प्रसाद, बैजू तांती, शंकर प्रसाद चौरसिया, नंदकिशोर यादव, राजेश कुमार पंडित, सिकंदर कुमार, विनोद मंडल, राजीव कुमार, अशोक कुमार, बबीता सिन्हा आदि मौजूद थीं.
भारतीय मजदूर संघ के सदस्यों ने दिया धरना
जमुई. भारतीय मजदूर संघ के सदस्यों ने गुरुवार को समाहरणालय के समक्ष अपनी मांगों को लेकर जिलाध्यक्ष बाल मुकुंद साह की अध्यक्षता में धरना दिया. इस मौके पर उपस्थित संघ के सदस्यों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री साह ने कहा कि सरकार के द्वारा जानबूझ कर अभी तक कामगारों और शिल्पकारों का निबंधन नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement