यह जानने के लिए कि एक कीट किस तरह से उड़ान भरता है, वैज्ञानिकों ने कीट जैसा उड़ने वाला एक रोबोट तैयार किया है. डॉ रबर्ट वुड के नेतृत्व में रोबोट बनाने वाली हार्वर्ड विश्वविद्यालय की वैज्ञानिक टीम का दावा है कि यह रोबोट दुनिया का सबसे छोटा उड़नेवाला रोबोट है. फिलहाल वैज्ञानिकों ने इसे ‘इन्सेक्ट रोबोट’ नाम दिया है.
गौरतलब है कि कार्बन फाइबर से बनाये गये इस रोबोट का वजन एक ग्राम से भी कम है. इस रोबोट में खास तरह की सुपर फास्ट इलेक्ट्रॉनिक मांसपेशियां लगायी गयी हैं. ये मांसपेशियां पंखों को शक्ति और गति देती हैं. इस गति और ताकत के दम पर यह रोबोट इतनी फुर्ती रखता है कि किसी भी तरह के हमले से बच निकलने में सक्षम है.
हालांकि इसका निर्माण इस बात को जानने के लिए किया गया था कि एक कीट किस तरह से उड़ता है, लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि इसकी इस सक्षमता के सार्थक प्रयोग से कई तरह के बचाव कार्य किये जा सकते हैं. वैज्ञानिकों के मुताबिक यह इन्सेक्ट रोबोट किसी आपदा से गिरी इमारत के मलबों के भीतर आसानी से घुस सकता है, जिसके जरिये मलबे के अंदर की तमाम जानकारियों तक पहुंचा जा सकता है.