18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पांच अपराधियों को किया गिरफ्तार

डीलर अपहरण कांड में पांच गिरफ्तारफोटो: 11(प्रेसवार्ता करते एसपी व अन्य)प्रतिनिधि, जमुईपुलिस ने सीआरपीएफ, एसटीएफ, एसएसबी और स्थानीय पुलिस के सहयोग से प्रकाश रजक गिरोह के 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. उक्त बातों की जानकारी एसपी उपेंद्र प्रसाद सिंह ने सदर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान दी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने विगत […]

डीलर अपहरण कांड में पांच गिरफ्तारफोटो: 11(प्रेसवार्ता करते एसपी व अन्य)प्रतिनिधि, जमुईपुलिस ने सीआरपीएफ, एसटीएफ, एसएसबी और स्थानीय पुलिस के सहयोग से प्रकाश रजक गिरोह के 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. उक्त बातों की जानकारी एसपी उपेंद्र प्रसाद सिंह ने सदर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान दी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने विगत 12 फरवरी को खैरा थाना क्षेत्र के पूर्णाखैरा गांव के जन वितरण विक्रेता हरि प्रकाश सिंह के अपहरण कांड में शामिल खैरा धोबी टोला निवासी नंदन रजक, बिहारी मंडल, कागेश्वर निवासी हरेराम चौधरी, ब्रिटिश कुमार व दया रविदास को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि ब्रिटिश यादव, हरेराम चौधरी और नंदन रजक विगत 31 जनवरी को सिकंदरा प्रखंड के रांहन गांव के समीप खैरा प्रखंड विकास पदाधिकारी और अन्य लोगों के साथ भी हुए लूट पाट में शामिल थे. पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने बताया कि ऐसी जानकारी मिली है कि उक्त डीलर के अपहरण को ले कर पांच दिन प्रकाश रजक गिरोह के सदस्यों ने योजना बनाया था. डीलर हरि प्रकाश सिंह ने दुकान से निकलने के बाद हरे राम चौधरी ने ब्रिटिश यादव को खबर दिया था.उसने इसकी सूचना अपने गिरोह के सदस्यों को दी. इसके पश्चात वे लोग इसे अगवा कर नौनियांटांड चिमनी भट्ठा पर ले गये. अपराधियों ने बिहारी मंडल से टेंपो मंगवाकर उसे लोछानी के पहाड़ पर ले जा कर रखा था. पुलिस ने इस छापेमारी के दौरान चार मोबाईल और अपहरण में प्रयुक्त हुए टेंपो वाहन को भी बरामद किया है. पुलिस उक्त गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी को ले कर छापेमारी कर रही है. इस दौरान एसडीपीओ सुरेंद्र प्रसाद सिंह, पुलिस निरीक्षक सह खैरा थानाध्यक्ष आर एन राय उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें