21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रवृत्ति नहीं मिलने से छात्रों ने किया सड़क जाम

फोटो, नं.- 7 (सड़क जाम करते छात्र )प्रतिनिधि, गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के केतरू नवादा गांव के समीप उत्क्रमित मध्य विद्यालय केतरू नवादा के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने छात्रवृत्ति नहीं मिलने से आक्रोशित होकर गिद्धौर-झाझा मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर दिया. विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सड़क जाम के दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक व शिक्षा विभाग के अधिकारियों […]

फोटो, नं.- 7 (सड़क जाम करते छात्र )प्रतिनिधि, गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के केतरू नवादा गांव के समीप उत्क्रमित मध्य विद्यालय केतरू नवादा के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने छात्रवृत्ति नहीं मिलने से आक्रोशित होकर गिद्धौर-झाझा मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर दिया. विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सड़क जाम के दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक व शिक्षा विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. आक्रोशित छात्र बिट्टू कुमार, नीतीश कुमार, रवि कुमार, मनीष कुमार, सुभाष कुमार, प्रदीप कुमार, पवन कुमार, छात्रा रीता कुमारी, विभा कुमारी, पूजा कुमारी आदि ने बताया कि विद्यालय के प्रभारी द्वारा जानबूझ कर अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं के बीच रुपया बांटा गया. बांकी किसी भी वर्ग के छात्र-छात्राओं के बीच छात्रवृत्ति की राशि नहीं वितरित की गयी. वहीं दर्जनों अभिभावकों ने बताया कि इस विद्यालय में महीनों से मध्याह्न भोजन बंद है. प्रभारी द्वारा जानबूझ कर मनमानी की जाती है. जाम की सूचना पाकर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मो. वसीयत हुसैन ने जाम कर रहे छात्र-छात्राओं को काफी समझाने का प्रयास किया. लेकिन वे विद्यालय के शिक्षकों के तबादले की मांग पर अड़े रहे. इसके पश्चात थानाध्यक्ष विजय कुमार ने छात्र-छात्राओं को समझा-बुझा कर जाम तोड़वाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें