प्रभात खबर के प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित होंगे मेधावी विद्यार्थी
शिव वाटिका में कल आयोजित होगा कार्यक्रम
कोडरमा : आपकी कामयाबी में ही हमारी खुशी है, इसलिए हम सभी के सम्मान का ख्याल रखते हैं. प्रभात खबर ने पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी दसवीं, बारहवीं, मेडिकल व इंजीनियरिंग के प्रतिभाशाली विद्याथिर्यो को सम्मानित करने की तैयारी है.
इसके लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन छह अगस्त को सुबह 10:30 बजे रांची–पटना रोड स्थित शिव वाटिका, झुमरीतिलैया में किया गया है. समारोह में लगभग 200 विद्यार्थी सम्मानित किये जायेंगे.
इन्हें मिलेगा सम्मान : सीबीएसइ दसवीं में 10सीजीपीए लाने वाले ग्रिजली विद्यालय के निशांत कुमार, अभिषेक कुमार, प्रभात कुमार, अंजली कुमारी, सेक्रेड हर्ट स्कूल के पवन कुमार, प्रिया कुमारी, रोहित कुमार वर्णवाल, रिया जैन, रिया भारती, पीयूष प्रियदर्शी, मॉडर्न पब्लिक स्कूल के अल्ताफ हुसैन, हरीश राज, डीएवी पब्लिक स्कूल की आंचल वर्मा, अनुराग मिश्र, विज्ञांस माथुर, किसमित कौर, कुमारी आकांक्षा सिन्हा, दुर्गेश कुमार यादव, सर्वोत्तम, शुभम कुमार सुमन, सचिन सोनी, अश्विनी कुमार, मिराज अहमद, आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय, मधवाटांड़ के मनीष कुमार, अनिल कुमार, गौरव सागर, अनिल कुमार यादव, दीपक कुमार, सरफराज अंसारी, जवाहर नवोदय विद्यालय, पुतो के प्रिंस कुमार, सदाकत हुसैन, नेहा व कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर के अंकित कुमार, अभिषेक निरंजन, सुमित कुमार, सैनिक स्कूल तिलैया के अभिषेक कुमार, प्रसन्नजीत, वैभव, राकेश कुमार, शाश्वत कुमार, रजनीश, भास्कर, अमन श्रीवास्तव, शारीक आफताब व कोपल भट्ट सम्मानित किये जायेंगे.
सीबीएसइ बारहवीं टॉप टेन व अन्य : सीबीएसइ बारहवीं साइंस ग्रुप में ग्रिजली विद्यालय की रशिका पांडेय, नीरज पांडेय, पवन यादव, स्वर्णिम जैन, नीतिका मधुकर, वर्धमान भारद्वाज व हरेंद्र कुमार, सैनिक स्कूल तिलैया के ब्रजेश कुमार, सोनू आनंद व संदीप कुमार सिंह, जवाहर नवोदय विद्यालय के रजी अहमद, शशिभूषण,प्रवीण कुमार, रोहित कुमार, डीएवी पब्लिक स्कूल के विवेक कुमार, अंजलि वर्णवाल, शालिनी सिन्हा व आकांक्षा को सम्मान मिलेगा.
इसके अलावा कॉमर्स में टॉप थ्री रहे डीएवी पब्लिक स्कूल के मयंक चौधरी, नयनीस जैन व उर्वशी अग्रवाल भी सम्मानित होंगे. वहीं, झारखंड बोर्ड से सफलता पाने वाले विजय बिरोहर व सुरेंद्र बिरहोर को भी सम्मानित किया जायेगा.
झारखंड बोर्ड 12 वीं के टॉप टेन : झारखंड बोर्ड विज्ञान संकाय में जिले में टॉप दस में रहे विद्यार्थी किशोर प्रसाद आरएलएसवाइ कॉलेज झुमरीतिलैया, मो दानिश अंसारी, सीएच जमो दो उच्च विद्यालय, तिलैया, विकास कुमार, आरएलएसवाइ कॉलेज, झुमरीतिलैया, प्रवीण कुमार, सीएच जमा दो उच्च विद्यालय, तिलैया, सुचेता, सीएच जमा दो उच्च विद्यालय, झुमरीतिलैया, मो आदिल अंसारी, सीएच जमा दो उच्च विद्यालय, झुमरी तिलैया, शेखर सुमन, आरएलएसवाइ कॉलेज झुमरीतिलैया, स्नेहा राणा, आरएमएम जमा दो उच्च विद्यालय, झुमरीतिलैया, मनीष कुमार मंगलम, आरएलएसवाइ कॉलेज झुमरीतिलैया, सौरभ कुमार, आरएलएसवाइ कॉलेज झुमरीतिलैया के अलावा कॉमर्स में स्नेहा कुमारी, सीएच जमा दो उच्च विद्यालय तिलैया, सचिंद्र कुमार पंडित, जेजे कॉलेज झुमरीतिलैया, सोनू कुमार, जेजे कॉलेज, झुमरीतिलैया, अमित कुमार, आरएलएसवाइ कॉलेज झुमरीतिलैया, गुलाम सरवर, आरएलएसवाइ कॉलेज झुमरीतिलैया, हेमराज कुमार साह, आरएलएसवाइ झुमरीतिलैया, विनय कुमार, जेजे कॉलेज झुमरीतिलैया, अजय वर्मा, सीएच जमा दो उच्च विद्यालय, तिलैया, कुणाल कुमार गोस्वामी, जेजे कॉलेज झुमरीतिलैया व कृति कुमारी, सीएच जमा दो उच्च विद्यालय, तिलैया के साथ ही कला संकाय में नीलू कुमारी, केजीबावि, जयनगर, नेहा परवीन, आरएलएसवाइ कॉलेज झुमरीतिलैया, अजय पंडित, जेजे कॉलेज, झुमरीतिलैया, नेहा परवीन, इंटर कॉलेज डोमचांच, नीलेश कुमार चौधरी, जेजे कॉलेज झुमरीतिलैया, मो जुनेद आलम, आरएलएसवाइ कॉलेज झुमरीतिलैया, रिषिता राखी, जेजे कॉलेज झुमरीतिलैया, शीला कुमारी, केजीबावि, जयनगर, रूपा कुमारी, जेजे कॉलेज, झुमरीतिलैया, सीमा कुमारी, जेजे कॉलेज, झुमरीतिलैया को सम्मानित किया जायेगा.
मेडिकल व इंजीनियरिंग के विद्यार्थी होंगे सम्मानित : मेडिकल में सफलता पाने वाले विद्यार्थियों में सुचेता, पिता विनोद वर्णवाल, झुमरीतिलैया, प्रेरणा प्रिया, पिता सूर्यकांत कौंतेय, काली मंदिर, झुमरीतिलैया, शालिनी कौशल, पिता राजेंद्र प्रसाद, राजगढ़िया रोड, तिलैया, सोनल मोदी, पिता भुवनंदन मोदी, जवाहर टॉकीज के समीप झुमरीतिलैया, कोमल अग्रवाल, पिता किशोर कुमार अग्रवाल, झलपो रोड झुमरीतिलैया, कुमारी खुशबू पिता सुभाषचंद्र मोदी, डोमचांच, चंदन कुमार, पिता कुलदीप कुमार, चंदवारा के अलावा इंजीनियरिंग में सफलता पाने वाले जवाहर नवोदय विद्यालय के विद्यार्थी रहे आनंद कुमार (आइआइटी खड़गपुर), एआइइइइ में सफल होने वाले जवाहर नवोदय विद्यालय के अभिषेक भारती, तैयब अंसारी, जितेंद्र ठाकुर, आदया कुमार, विजय कुमार, दिक्षा कुमारी, रितेश रंजन व वेलसेय कुमार को भी सम्मान मिलेगा.
स्कूल प्रबंधकों व अभिभावकों से अनुरोध है कि उक्त सूची में से किसी विद्यार्थी का नाम छूट गया हो, तो वे प्रभात खबर कार्यालय के नंबर 06534-224620 व 9955545666 पर संपर्क कर सकते हैं. हम उन्हें भी सम्मानित करेंगे.