18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेलेंटाइन डे स्पेशल लुक

वेलेंटाइन डे को अब कुछ ही दिन रह गये हैं. यह सभी प्रेमी जोड़ों के लिए खास दिन होता है. इस दिन हर लड़की खुद को खास और अलग दिखाना चाहती है, ताकि वह अपने प्रेमी से खूबसूरत और आकर्षक जैसे प्रशंसा के शब्द सुन सके. ऐसे में डालते हैं एक नजर वेलेंटाइन स्पेशल लुक […]

वेलेंटाइन डे को अब कुछ ही दिन रह गये हैं. यह सभी प्रेमी जोड़ों के लिए खास दिन होता है. इस दिन हर लड़की खुद को खास और अलग दिखाना चाहती है, ताकि वह अपने प्रेमी से खूबसूरत और आकर्षक जैसे प्रशंसा के शब्द सुन सके. ऐसे में डालते हैं एक नजर वेलेंटाइन स्पेशल लुक देनेवाले ड्रेसिंग और मेकअप आइडियाज पर..
वेलेंटाइन के दिन यदि आप किसी खास व्यक्ति के साथ डेट पर जाने की प्लानिंग कर चुकी हैं, तो इस खास मौके पर आपका लुक भी खास होना चाहिए. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आये हैं कुछ वेलेंटाइन स्पेशल ड्रेसअप व मेकअप आइडियाज ताकि आपका वेलेंटाइन डे बन जाये खास.
कुछ ऐसा हो ड्रेसअप
इन दिनों वनपीस का फैशन है. पिंक, रेड कलर के वनपीस को एक खूबसूरत डायमंड इयरिंग के साथ मैचकर एक खूबसूरत और परफेक्ट लुक अपनाया जा सकता है. वनपीस में इन दिनों काफी वैराइटी हैं. आप अपनी सहजता के अनुसार इसमें ऑप्शन ढूंढ़ सकती हैं. अगर आप पिंक और रेड कलर नहीं पहनना चाहतीं, तो काले रंग की नी-लेंथ ड्रेस भी एक अच्छा स्टाइल स्टेटमेंट बन सकती है. आप इसे रेड शूज के साथ कैरी करें.
अगर डेट हो दिन की
अगर आप दिन की डेट पर जा रही हैं, तो ब्राइट कलर्स न पहनें. ये बहुत भड़काऊ लग सकते हैं. दिन की डेट के लिए हल्के, आंखों को भाने वाले कलर्स जैसे पिंक, क्रीम, लाइट ब्लू आदि आप पर सूट करेंगे. बेहतर होगा कि आप पिंक कलर को प्रिफरेंस दें. दिन की डेट के लिए चमकीले या ग्लिटरी शेड के कपड़ों का चयन न करें.
यदि डेट हो रात की
अगर आप प्यार के इस दिन की शाम सेलीब्रेट करने के मूड में हैं, तो जैकेट के साथ एक लंबी गाउन ड्रेस भी अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इस मौके के लिए पिंक स्कर्ट और क्रीम टॉप एक परफेक्ट ड्रेस हो सकती है. अगर आप कुछ बिंदास स्टाइल स्टेटमेंट अपनाना चाहती हैं, तो रेड पैंट या जींस के साथ ग्रे टॉप ट्राय कर सकती हैं. उस पर रेड स्कार्फ अच्छा लुक दे सकता है. इसी तरह ब्लैक ड्रेस के साथ रेड ऐसेसरीज कैरी कर सकती हैं.
वक्त के अनुसार करें मेकअप
बेहतर होगा कि आप अपने चेहरे की रंगत और वक्त के अनुसार ही मेकअप करें. अगर आप शाम को वेलेंटाइन डे सेलीब्रेट कर रही हैं, तो मेकअप थोड़ा हैवी करें. लिपस्टिक में आप हॉट रेड, बरगंडी और पिंक जैसे रंग अपना सकती हैं, क्योंकि ये कलर्स इन दिनों डिमांड में हैं. आइ मेकअप की बात करें, तो इस वेलेंटाइन आप अपनी आंखों पर हॉट शेप वाली डिजाइन ट्राय कर एक नया लुक पा सकती हैं. डिजाइनर नेल आर्ट मेकअप टिप्स में अगला नंबर है. स्पेशली एक्वा, हॉट वाइब्रेंट शेड्स चलन में हैं. इनके अलावा डिजाइनर नेल आर्ट में थीम बेस नेल आर्ट, वर्टिकल नेल आर्ट, ज्वैल नेल आर्ट और फैंटेसी नेल आर्ट को अपनाया जा सकता है. दो-तीन कलर शेड्स को मिक्समैच करके आप खुद भी नेल डिजाइन बना सकती हैं.
ये भी आजमाएं
अगर आप कुछ फंकी डेट प्लान कर रही हैं, जैसे अगर कोई फिल्म देखने जाने वाली हैं, तब अपने लुक को कैजुअल ही रखें. इसके लिए आप अपने बेस्ट जींस एंड टॉप के कॉम्बिनेशन को पहन सकती हैं.
हिप-हॉप लुक के लिए आप फैशनेबल बूट्स पहन सकती हैं.
अभी ठंड पूरी तरह से गयी नहीं है इसलिए आप टॉप के साथ श्रग का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. फॉर्मल डेट जैसे फॉर्मल पार्टी या किसी म्यूजिक कंसर्ट के लिए फॉर्मल ड्रेसअप ही बेस्ट है. इसके लिए आप नी-लेंथ स्कर्ट के साथ अच्छा-सा टॉप पहन सकती हैं. आप चाहें, तो वन पीस ड्रेस भी पहन सकती हैं, लेकिन उनके कलर का ध्यान जरूर रखें. अगर आप इस दिन वेस्टर्न की जगह ट्रेडीशनल ड्रेस पहना चाहती हैं, तो कुर्ता-लेगिंस आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है. रात की स्पेशल पार्टी में आप फैशनेबल साड़ी भी पहन सकती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें