18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सशस्त्र अपराधियों ने युवक को किया अगवा

फोटो 2 (अगवा युवक के घर पर जुटे लोग)प्रतिनिधि, लक्ष्मीपुर (जमुई )थाना क्षेत्र के पिड़रौन पंचायत अंतर्गत स्थित विशनपुर गांव से बीते बुधवार की रात्रि अपराधियों ने एक युवक को घर से अगवा किया. जानकारी के अनुसार अगवा हरिचंद्र यादव नामक युवक हरियाणा प्रदेश के हिसार शहर में ठेकेदारी का काम किया करता था और […]

फोटो 2 (अगवा युवक के घर पर जुटे लोग)प्रतिनिधि, लक्ष्मीपुर (जमुई )थाना क्षेत्र के पिड़रौन पंचायत अंतर्गत स्थित विशनपुर गांव से बीते बुधवार की रात्रि अपराधियों ने एक युवक को घर से अगवा किया. जानकारी के अनुसार अगवा हरिचंद्र यादव नामक युवक हरियाणा प्रदेश के हिसार शहर में ठेकेदारी का काम किया करता था और एक -दो दिन पहले ही घर आया था. अगवा युवक के पिता शोभी यादव ने बताया कि अन्य दिनों के तरह बीते रात्रि भी हमलोग अपने घर में सोये हुए थे. तभी आधी रात्रि के बाद करीब दस- बारह क ी संख्या में हथियार से लैस अपराधियों ने जबरन घर में घुस कर हरिचंद्र को अपने कब्जे में ले लिया. अपराधी उसके हाथ बांध कर अपने साथ ले जाने लगा. जिस पर घर क ी महिलाओं ने विरोध जताया. तभी तीन-चार अपराधी महिलाओं पर हथियार तान कर चुप रहने को कहा. जाते हुए अपराधियों ने कहा कि हो-हल्ला करोगी तो इसे जान से मार देंगे. इसके उपरांत सभी अपराधी हरिशचंद्र को लेकर गांव से उत्तर दिशा की ओर जंगल की ओर चले गये. इस दौरान अपराधी घर में रखे जेवर,नगद सहित अन्य सामान भी अपने साथ लेते गये. अगवा युवक के पिता ने बताया कि सुबह तक अपराधियों द्वारा कोई फोन आदि भी नहीं किया गया है.घटना की सूचना पाकर गुरुवार की सुबह एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सिंह, थानाध्यक्ष विवेक भारती मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी लिया. घटना की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अपहृत की बरामदगी को लेकर पुलिस ने छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है. अगवा युवक के पिता द्वारा अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें