दुबई : आबुधाबी की एक अदालत ने सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोप में एक भारतीय को मौत की सजा सुनायी है. विशेष न्यायाधीश सैयद अब्दुल बशीर की अध्यक्षता वाली अदालत ने आरोपी को यह सजा सुनायी.
आरोपी पर दुष्कर्म, यौन उत्पीड़न और जान से मारने की धमकी देने के आरोप भी प्रमाणिक पाये गये. पीड़िता के परिवार ने मुआवजे के तौर पर 50 लाख दिरहम की मांग की है. विगत 14 अप्रैल को स्कूल में कार्यरत एक भारतीय कर्मचारी ने स्कूल के रसोई घर में बच्ची से दुष्कर्म किया था.