11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसे के एक वर्ष बाद भी दुरुस्त नहीं हुए चंद्रा गांव में विद्युत-तार

नहीं दुरूस्त हो सका विद्युत तार व खम्भेसोनो. प्रखंड के बेहद पिछड़े इलाकों में सुमार दुरस्त चंद्रा गांव में हुए विद्युत हादसे के एक वर्ष बीत जाने के बाद भी गांव के लोग अंधेरा में रहने को विवश हो रहे है़ सबसे आश्चर्य की बात है कि एक वर्ष बीत जाने के बाद भी घटना […]

नहीं दुरूस्त हो सका विद्युत तार व खम्भेसोनो. प्रखंड के बेहद पिछड़े इलाकों में सुमार दुरस्त चंद्रा गांव में हुए विद्युत हादसे के एक वर्ष बीत जाने के बाद भी गांव के लोग अंधेरा में रहने को विवश हो रहे है़ सबसे आश्चर्य की बात है कि एक वर्ष बीत जाने के बाद भी घटना स्थल पर टूटा विद्युत तार आज तक जोड़ा नहीं गया है़ बताते चलें कि छह मासूमो की दर्दनाक मौत के बाद तमाम राजनैतिक लोग व पदाधिकारी गांव पहुंच कर ग्रामीणें का ढ़ांढ़स बंधाया था़ उन लोगों ने गांव की विकास के लिये हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया था़ परन्तु ग्रामीणों के धीरे धीरे कम होते गम के साथ ही अधिकारी व जन-प्रतिनिधि अपने वादे भी भूल गये. परिणामत: वहां के लोग आज तक अंधेरा में रहने के विवश हो रहे हैं.इसके अलावे उक्त गांव की टूटी कच्ची सड़कें व अन्य संसाधनो में भी कोई सुधार नहीं हुआ है़ विद्युत विभाग लारा पीडि़त परिवार को मुआवजे दे कर ही अपना कार्य समापन कर लिया है. बताते चलें कि घटना के उपरांत जांच प्रतिवेदन में विद्युत खम्भे गाड़ने में अनियमितता की बात आने के बावजूद उसे आज तक ठीक करने की दिशा में कोई कार्य नहीं किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें