15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहतर करने की मिली प्रेरणा

हाजीपुर/चेहराकलां : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह 2013 की प्रशंसा प्रखंडवासियों ने की है. लोगों ने प्रभात खबर की इस पहल को सराहनीय बताते हुए कहा कि इस सम्मान समारोह से प्रतिभाओं को तो उत्साह मिला है. साथ–साथ इस कार्यक्रम ने नयी प्रतिभाओं को और अधिक बेहतर करने के लिए प्रेरित भी किया. प्रखंड क्षेत्र […]

हाजीपुर/चेहराकलां : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह 2013 की प्रशंसा प्रखंडवासियों ने की है. लोगों ने प्रभात खबर की इस पहल को सराहनीय बताते हुए कहा कि इस सम्मान समारोह से प्रतिभाओं को तो उत्साह मिला है. साथसाथ इस कार्यक्रम ने नयी प्रतिभाओं को और अधिक बेहतर करने के लिए प्रेरित भी किया.

प्रखंड क्षेत्र के सेवानिवृत्त शिक्षक हरिनंदन प्रसाद, जदयू जिला महासचिव शंभु शरण राय, हिमाचल कुमार, मुखिया पति अनिल कुमार सिंह, विजय कुमार भारतीय, लोजपा के बलराम सहनी, ब्रह्मदेव राय, हुलास राय, मदन पासवान, इंद्र भूषण साह समेत अनेकों ने सम्मान समारोह को विद्यार्थियों के लिए संजीवनी की संज्ञा दी है.

लोगों ने कहा कि इस सम्मान को पाने के लिए स्कूलों कॉलेजों में टॉप थ्री में आने के लिए प्रखंड क्षेत्र के विद्यार्थियों ने अभी से ही जीतोड़ मेहनत शुरू कर दी है, ताकि वे अगले साल पुन: होनेवाले सम्मान समारोह में सम्मान के हकदार हो सकें. प्रखंड क्षेत्र के तीन विद्यालयों के कुल 19 छात्रछात्राओं को सम्मान दिया गया. सम्मान पाते ही छात्रछात्राओं के चेहरे खिल उठे. मेडल प्रमाणपत्र लिये निकहत नाज, साजदा परवीन, रानी कुमारी, रीता कुमारी, पाकिजा, प्रियरंजन, आनंद समेत सभी छात्रछात्राओं ने कहा कि इस सम्मान ने उन्हें आगे और बेहतर करने की प्रेरणा दी है.

छात्रछात्राओं के साथ समारोह में पहुंचे सेवानिवृत्त शिक्षक श्री प्रसाद ने कहा कि उक्त कार्यक्रम को देख वे गदगद हैं. साथ ही मुखौटा नृत्य छोटेछोटे बच्चों के द्वारा पेश किये गये सांस्कृति कार्यक्रमों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम इतने अच्छे थे कि सभी कार्यक्रम देखने के बाद ही वे समारोह से गये. सम्मान समारोह के लिए के लोगों ने प्रभात खबर को बधाई दी है.

* मुखौटा नृत्य देख हुए रोमांचित

हाजीपुरत्नकला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार के कलाकार ओम प्रकाश ने प्रभात खबर द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह को यादगार बना दिया. उन्होंने अपनी विशिष्ट कला के प्रदर्शन से सभी को सम्मोहित कर रखा था. मुखौटा नृत्य के प्रवर्तक मोथा सिंह के प्रथम शिष्ट श्री प्रकाश ने मुखौटा नृत्य प्रस्तुत कर लोक संस्कृति की ऐसी छटा बिखेरी कि लोग झूमने पर विवश थे.

बिहार के अलावा देश के विभिन्न स्थापित मंचों पर अपनी कला से श्री प्रकाश ने प्रदेश को गौरवान्वित किया है. दिल्ली, कोलकाता, पटना रांची सहित अनेक प्रदेशों में अपनी कला के जादू से लोगों को सम्मोहित किया है. नायक और नायिका के डबल किरदार के एकल अभिनय से लोक संस्कृति की छटा बिखेरी. ओम प्रकाश कहते है यह कला सांस्कृतिक धरोहरों को बचाने की दिशा में एक प्रयास है.

उनके साथ आयी नींतू सिंह ने जड़जटिन नृत्य प्रस्तुत कर वैशाली जिले की सांस्कृतिक धरोहर की याद ताजा कर दी. सुश्री सिंह ने अपनी सधी संवरी ताल और लय से लोगों को आकर्षित किया.

* वोल्टा ने दांत से उठाया 80 किलो का भार

हाजीपुर : स्टंटबाज राज कुमार उर्फ भोल्टा ने प्रतिभा सम्मान समारोह के कार्यक्रम में अपने हैरतअंगेज कारनामों से लोगों को चकित कर दिया. कार्यक्रम प्रस्तुत करने के दौरान 80 केजी का डंबल दांत से उठा कर लोगों को विस्मृत कर दिया. उसके इस हैरतअंगेज कारनामों को देख कर उपस्थित श्रोता वाहवाह कर उठे. उनके इस कारनामों को देख कर श्रोता रोमांचित थे.

इस दौरान तालियों की गड़गड़ाहट ने उनका खूब हौसला बढ़ाया. आइआइटी के छात्र भोल्टा ने प्रदेश भर में अपने प्रदर्शन से लोगों को चकित किया. श्री भोल्टा ने 80 किलोग्राम का वजन दांत से उठा कर अपनी स्टंटबाजी में मील का पत्थर साबित किया हैं. श्री भोल्टा भगवानपुर प्रखंड के बहलोलपुर निवासी है.

बचपन से ही कुछ नया करने की चाहत ने उसे एक से बढ़कर एक करतब दिखाने को प्रेरित किया. श्री भोल्टा ने अपनी विशेष प्रतिभा के बल पर जिले के अलावा प्रदेश को गौरवान्वित करने के प्रयास कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें