पेशावर : पाकिस्तान के सरकारी स्कूलों में मलाला यूसुफजई की डायरी के अंश का नियमित पाठ कर लड़कियां पढ़ाई के लिए प्रेरित हो रही हैं. जिसे देख कर तालिबान के तेवर ढीले पड़ने लगे हैं. तालिबान ने पिछले साल मलाला पर जानलेवा हमला किया था. कई स्कूलों में लड़कियां मलाला की डायरी का पाठ कर रही हैं और इससे उन्हें पढ़ने की प्रेरणा मिल रही है.
लड़कियों के रु ख में आ रहे इस बदलाव को देख कर मलाला पर हमला करने वाले तालिबान को नहीं लगता है कि लड़कियां अब उनकी पढ़ाई नहीं करने की विचार धारा का पालन करेगी. उसने अब रणनीति बदली है और कहने लगा है कि मलाला पर पढ़ाई लिखाई के विरोध में नहीं बल्कितालिबान विरोधी गतिविधियों की वजह से हमला हुआ. तालिबान के लड़ाके और पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की हत्या के प्रयास में वांछित अदनान राशिद ने मलाला को वापस लौट कर देश में लड़कियों को शिक्षित करने का अनुरोध किया है.