प्रतिनिधि, जमुई जिले के झाझा प्रखंड में शीघ्र ही केंद्रीय विद्यालय का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए रेलवे की ओर से झाझा में जमीन मुहैया करवाया जा रहा है.जल्द ही विद्यालय निर्माण कार्य कराया जायेगा. उक्त बातों की जानकारी सांसद चिराग पासवान ने स्थानीय जिला अतिथिगृह में रविवार को प्रेस वार्ता के दौरान दी. उन्होंने बताया कि इसके अलावे प्रधानमंत्री सड़क योजना से एक सौ पचास सड़क का चयन किया गया है. इसमें अगले वित्तीय वर्ष में कार्य शुरू करवाया जायेगा. सांसद श्री पासवान ने बताया कि बटिया स्थित मध्य विद्यालय को प्लस टू विद्यालय का दर्जा दे दिया गया है. वहीं बीड़ी मजदूरों के आवास की स्वीकृति दिला दी गयी है और पटना के पाटलिपुत्र में बीड़ी मजदूरों का राज्य स्तरीय कार्यालय खोला गया है. अगले महीने जमुई स्टेशन पर कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव करवाया जायेगा. खैरा प्रखंड अंतर्गत रविंद्र पासवान की पुत्री के दुष्कर्म कर हत्या मामले में प्रधानमंत्री कोष योजना से रविंद्र पासवान व उनके परिजनों को हरसंभव सहयोग प्रदान किया जायेगा. इस अवसर पर लोजपा के युवा प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह,प्रदेश संगठन सचिव रविशंकर पासवान,लोजपा जिलाध्यक्ष मो. मोती उल्लाह,भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश भगत,लोजपा प्रदेश महासचिव अनिल सिंह,दलित सेना जिलाध्यक्ष सुभाष पासवान,राष्ट्रदीप सिंह,चंदन सिंह,लोजपा प्रवक्त अशरफ अंसारी आदि मौजूद थे.
जिले के झाझा प्रखंड में शीघ्र बनेगा केंद्रीय विद्यालय
प्रतिनिधि, जमुई जिले के झाझा प्रखंड में शीघ्र ही केंद्रीय विद्यालय का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए रेलवे की ओर से झाझा में जमीन मुहैया करवाया जा रहा है.जल्द ही विद्यालय निर्माण कार्य कराया जायेगा. उक्त बातों की जानकारी सांसद चिराग पासवान ने स्थानीय जिला अतिथिगृह में रविवार को प्रेस वार्ता के दौरान दी. उन्होंने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement