15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरभंगा निवासी अधेड़ की मिली लाश

फोटो,नं.- 6 (मृत व्यक्ति को देखते लोग )लक्ष्मीपुर . थाना क्षेत्र के ककनचौर पंचायत अंतर्गत धरवा-ककनचौर मार्ग पर राजाडाक गांव स्थित चिमनी भट्ठा के समीप एक अधेड़ की लाश मिलने की सूचना है. घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि सुबह जब हमलोग टहलने आये तो अज्ञात व्यक्ति की लाश देखकर हैरान हो गये. तत्काल […]

फोटो,नं.- 6 (मृत व्यक्ति को देखते लोग )लक्ष्मीपुर . थाना क्षेत्र के ककनचौर पंचायत अंतर्गत धरवा-ककनचौर मार्ग पर राजाडाक गांव स्थित चिमनी भट्ठा के समीप एक अधेड़ की लाश मिलने की सूचना है. घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि सुबह जब हमलोग टहलने आये तो अज्ञात व्यक्ति की लाश देखकर हैरान हो गये. तत्काल इसकी जानकारी लक्ष्मीपुर थाना को दिया. लाश की पहचान तब हो पायी जब मौके पर लाश के नजदीक मृतक का एक थैला से निकालकर पासपोर्ट साइज का फोटो व पहचान पत्र देखा गया. उसी पहचान पत्र से मृतक की पहचान दरभंगा महबारा निवासी नीरज कुमार के रुप में की गयी. मुंगेर से खरीदे गये मोबाइल की रसीद, रामायण की किताब, पंचांग व एक पुरजे पर उसका खाता नंबर 3130336754 व मोबाइल नंबर 09931080929, 08051797745 एवं 09934611014 अंकित था. उन नंबरों पर संपर्क कर परिवार वालों को सूचना दिया गया. मृतक के बारे में परिजनों ने बताया कि मृतक जजमानी का कार्य करता था एवं जमुई, झाझा, लखीसराय आदि क्षेत्रों में जाया करता था. घटना की जानकारी मिलते ही लक्ष्मीपुर थाना प्रभारी विवेक भारती ने दल-बल के साथ पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर जमुई भेज दिया. उन्होंने बताया कि घटना के कारणों का पता तो जांच के बाद ही चल पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें