इंदौर:राष्ट्रीय महिला आयोग ने इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में लड़कियों के बिना आस्तीन के कपड़े पहनने पर पाबंदी लगाने के फरमान को लेकर कड़ी नाराजगी जतायी है. आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने कहा, इस संस्थान ने लड़कियों पर ड्रेस कोड लागू करके सरासर गलत फैसला किया.
अगर यह संस्थान मान रहा है कि देश में लड़कियां स्लीवलेस कपड़े पहनने से छेड़छाड़ और दुष्कर्म की शिकार होती हैं, तो वह बिल्कुल गलत है. सूत्रों के मुताबिक आइएमएस के निदेशक डॉ पीएन मिश्र ने हफ्ते भर पहले नोटिस जारी करके संस्थान में ड्रेस कोड लागू किया था. जब हाल ही में तीन छात्रएं इस फरमान के खिलाफ स्लीवलेस कपड़े पहन कर आइएमएस पहुंचीं, तो उनसे भारतीय संस्कृति पर निबंध लिखवाया गया.