न्यूयॉर्क:फिट रहने की दौड़ में महिलाएं अपनी बहुमूल्य जिंदगी का लगभग एक साल अपने वजन के बारे में चिंता करने में गंवा देती हैं. एक शोध के अनुसार महिलाएं अपने दिन के 21 मिनट मतलब सप्ताह के लगभग दो घंटे, साल के 127 घंटे और अपनी 67 साल की औसत जिंदगी का एक पूरा साल अपनी डाइट के बारे में सोचने में बिता देती हैं.
दुनिया के लगभग 50 प्रतिशत लोग अपने वजन से नाखुश रहते हैं और इस पर काबू रखने के लिए हर खाने की चीजों की कैलोरी काउंट करते हैं. शोध में शामिल पांच में से दो महिला पतले रहने के लिए खाने के चीजों के पैकेट खरीदने से पहले उनमें कैलोरी की मात्र जानने के लिए उसके पीछे लिखी डाइटरी सूचना पर नजर मारती हैं. कैलोरी का हिसाब रखने के लिए वे नये–नये उपकरण प्रयोग में ला रही हैं. लगभग पांच प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे कैलोरी का हिसाब रखने के लिए स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करती हैं.