15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भटक रहे बाहर के कांवरिया वाहन

* पथ प्रदर्शक बोर्ड के नहीं रहने कांवरिया यात्रियों को परेशानी सिकंदरा : प्रखंड मुख्यालय के मुख्य चौक पर पथ प्रदर्शक बोर्ड नहीं रहने के कारण कांवरियावाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उल्लेखनीय है कि सिकंदरा चौक से चार दिशा में सड़क जमुई ,लखीसराय , शेखपुरा व नवादा की ओर जाती है. […]

* पथ प्रदर्शक बोर्ड के नहीं रहने कांवरिया यात्रियों को परेशानी

सिकंदरा : प्रखंड मुख्यालय के मुख्य चौक पर पथ प्रदर्शक बोर्ड नहीं रहने के कारण कांवरियावाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उल्लेखनीय है कि सिकंदरा चौक से चार दिशा में सड़क जमुई ,लखीसराय , शेखपुरा नवादा की ओर जाती है. लेकिन कौन सी सड़क कहां जाती है इसको इंगित करने वाला पथ प्रदर्शक बोर्ड नहीं नहीं रहने के कारण प्राय: कांवरिया वाहन वाहन भटक कर दूसरी ओर चली जाती है.

हालांकि श्रवणी मेला की तैयारी के लिए बुलायी गयी बैठक में जिलाधिकारी देवघर सुल्तानगंज जाने वाले रास्तों पर बोर्ड लगाने का आदेश दिया था. लेकिन स्थानीय पदाधिकारी द्वारा डीएम के उक्त आदेश को तामिल करने की जरूरत नहीं समझी गयी है. बताते चलें कि सावन माह में प्रतिदिन सैकड़ों वाहन सिकंदरा से होकर सुल्तानगंज ,देवघर राजगीर की तरफ जाते है. ऐसे में रात्रि के समय कांवरिया वाहनों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.

* सड़क जाम से कांवरिया परेशान

सोनो : मंगलवार की शाम सड़क हादसे में दो लोगों की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा सोनोझाझा सोनोखैरा पथ चार घंटों तक जाम किये जाने से सैकड़ों वाहन दोनों ओर फंसे रहे. इसमें अधिकांश कांवरियों के वाहन थे. गोरखपुर के कांवरिया मनीष ,विकास सुधीर तथा देवरिया के कांवरियों ने बताया कि जाम के कारण उन्हें काफी परेशानी हुई. हजारीबाग से सुल्तानगंज जाने वाले कांवरिया मनोज ने बताया कि अब पूरा रात्रि वाहन में ही बीतेगा. सुबह जल भरकर देवघर के लिए उसे जाना था. अन्य वाहनों के यात्री भी काफी परेशान दिखें.

* पुलिस चौकस

चंद्रमंडीह : थाना क्षेत्र से गुजरने वाले कांवरियों की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन काफी चौकस दिख रही है. लुटेरों का साफ्ट टारगेट स्थल क्षेत्र के बटिया घाटी के चिरन पुल, धोबघट नदी पुल सहित अन्य स्थलों पर थाने की पुलिस द्वारा रात ब्रज वाहन से लगातार गश्ती की जा रही है. थानाध्यक्ष हरेराम साह ने बताया कि थाना क्षेत्र के सड़कों पर चलने वाले सभी कांवरियों से पुलिस बल के जवान हमेशा पुछताछ करते रहते हैं. इससे कांवरियों के आत्म बल में मजबूती आती है और वे निर्भीक होकर अपना यात्रा पूरा करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें