दुबई:नॉर्वे की एक महिला द्वारा दुष्कर्म होने का दावा करने और बाद में विवाद होने से जुड़े मामले में नया मोड़ आया है. 42 वर्षीय पीड़ित महिला को दुष्कर्म की शिकायत करने पर दुबई में 16 महीने की जेल की सजा दी गयी थी, लेकिन अब महिला की सजा माफ कर उसे संयुक्त अरब अमीरात छोड़ने की इजाजत दे दी गयी है.
दरअसल, 25 साल की यह युवती एक बिजनेस ट्रिप के सिलिसले में संयुक्त अरब अमीरात गयी हुई थी, लेकिन वहां उसके एक सहकर्मी ने उसके साथ दुष्कर्म किया. महिला ने दुबई पुलिस को जब इस बारे में बताया, तो पुलिस ने महिला का पासपोर्ट जब्त कर लिया और गैर–मर्द से संबंध बनाने के आरोप में उसे जेल में डाल दिया. इस घटना का पश्चिमी देशों में कड़ा विरोध हुआ था, जिसके बाद महिला की सजा माफ कर दी गयी और उसका पासपोर्ट भी लौटा दिया गया है.