21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चकाई में प्राथमिक शिक्षा का हाल बेहाल

सर्व शिक्षा अभियान मंे मची हैं लूटचकाई. सूबे में वर्ष 2006 में सर्व शिक्षा अभियान की शुरुआत से लोगों मे विश्वास जगा था कि अब खस्ता हाल प्राथमिक शिक्षा में एक बड़ा परिवर्तन होगा. लेकिन शीघ्र ही यह अभियान ढाक के तीन पात साबित होने लगा. चकाई प्रखंड की प्राथमिक शिक्षा का हाल तो यह […]

सर्व शिक्षा अभियान मंे मची हैं लूटचकाई. सूबे में वर्ष 2006 में सर्व शिक्षा अभियान की शुरुआत से लोगों मे विश्वास जगा था कि अब खस्ता हाल प्राथमिक शिक्षा में एक बड़ा परिवर्तन होगा. लेकिन शीघ्र ही यह अभियान ढाक के तीन पात साबित होने लगा. चकाई प्रखंड की प्राथमिक शिक्षा का हाल तो यह है कि प्रखंड में सर्व शिक्षा अभियान भ्रष्टाचार का पर्यायवाची बन चुका है. इस अभियान के जितने भी कार्यक्रम है. उनमें लूट मची है. सर्व शिक्षा अभियान को लूट खसोट बनाने मे पूरे प्रदेश का कोई भी प्रखंड शायद ही चकाई प्रखंड का मुकाबला कर सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड के सरकारी विद्यालयों में सरकार लारा चलायी जा रही मध्याह्न भोजन, पोशाक, छात्रवृत्ति, साइकिल राशि सहित अन्य योजनाओं में भारी अनियमितता बरती जा रही है. कई जगहों पर तो अनियमितता के खिलाफ छात्रों एवं ग्रामीणों लारा प्रदर्शन, सड़क जाम एवं हंगामा तक किया जा रहा है. फिर भी स्थिति में कोई सुधार या दोषियों पर कार्रवाई होता नहीं दिख रहा है. जानकारी के अनुसार प्रखंड के कई स्कूलों में महीनों से जहां मध्याह्न भोजन बंद है. तो कहीं पर स्कूल भवन अधूरा है. कही शौचालय का अभाव तो कही पर पेयजल की समस्या है. लेकिन विभागीय अधिकारी इन मामलों पर संज्ञान नही ले रहे है. जिससे यह अभियान धरातल पर ढाक के तीन पात साबित हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें