लीबिया की महिला फुटबाल टीममाह–ए–रमजानके कारण एक महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में नहीं खेल पायेगी. जर्मनी द्वारा आयोजितडिस्कवर फुटबाल नामक इस बड़े टूर्नामेंट में उसे मिस्र, जोर्डन, लेबनान, फिलिस्तीन, ट्यूनिशिया व जर्मनी की टीमों के साथ लोहा लेना था, पर लीबिया की सरकार ने महिला टीम के विदेश जाने पर इसलिए रोक लगा दी ताकि लड़कियां रोजे रख सकें.
सूचना के अनुसार, सरकार ने कट्टरपंथियों के दबाव में आकर यह निर्णय लिया है क्योंकि उन्होंने धमकी दी थी कि अगर उनकी बात नहीं मानी गयी, तो टीम खत्म कर दी जायेगी. हालांकि लीबिया की महिला फुटबाल खिलाड़ियों ने इसे अपने साथ भेदभाव बताया है. उन्होंने बताया कि उन्हें भी कट्टरपंथी धमकी देकर डराने की कोशिश लगातार कर रहे हैं. इसलिए उन्हें खेल की प्रेक्टिस भी छुप कर करनी पड़ती है.