18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकान मे लगी आग, सारा सामान जल कर राख

फोटो: 5 (जला दुकान) चंद्रमंडीह . थाना क्षेत्र स्थित एक रेडीमेड दुकान में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग जाने पर लगभग चार लाख का कपड़ा जल कर राख सो गया. पीडि़त दुकानदार चकाई निवासी अवध वर्णवाल ने बताया कि करीब दस वर्ष पूर्व किराये पर एक दुकान ले कर कपड़ा का दुकान खोला […]

फोटो: 5 (जला दुकान) चंद्रमंडीह . थाना क्षेत्र स्थित एक रेडीमेड दुकान में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग जाने पर लगभग चार लाख का कपड़ा जल कर राख सो गया. पीडि़त दुकानदार चकाई निवासी अवध वर्णवाल ने बताया कि करीब दस वर्ष पूर्व किराये पर एक दुकान ले कर कपड़ा का दुकान खोला था़ बीते बुधवार को अन्य दिनों के तरह दुकान बंद घर गया था. गुरुवार की सुबह इसकी सूचना मकान मालिक के लारा दिया गया. सुबह तक दुकान में आग की लपट दिखाई दे रही थी. पीडि़त दुकानदार लारा इसकी सूचना अंचलाधिकारी व थाना को दिया गया है . यज्ञ को लेकर बैठक़ चंद्रमंडीह. रामचरित मानस नवाह यज्ञ सह बजरंगबली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रामचंद्रडीह पंचायत के हेठ चकाई गांव में गुरुवार को जिला पार्षद सुरेश राम की अध्यक्षता में एक बैठक की गयी़ मौके पर यज्ञ को सफलता पूर्वक संपन्न कराने को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया़ साथ ही यज्ञ को सफलता पूर्वक संपन्न कराने हेतु कमेटी का भी गठन किया गया. जिसमें जिला पार्षद सुरेश राम को अध्यक्ष, लक्ष्मी राम को सचिव, अवध किशोर राम को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया. बताते चलें कि यज्ञ का आयोजन 22 फरवरी से तीन मार्च तक किया जायेगा़ बैठक में रामप्रसाद ठाकुर, दासो यादव, अनिल मिश्रा, कन्हैया उपाध्याय, पवन केशरी, आजो राम, रघुवल्लभ उपाध्याय सहित कई धर्मपे्रमी सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें