18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रजिस्ट्री हुई नहीं, कर दिया दाखिल खारिज

कोडरमा बाजार / झुमरीतिलैया : कोडरमा जिले में भूमि घोटाला बदस्तूर जारी है. तिलैया थाना अंतर्गत मौजा गुमो में एक मामला प्रकाश में आया है. यहां के खाता नं- 600 प्लॉट नं- 2828 रकवा 10 डिसमिल व प्लॉट नं- 2830 रकवा 10 डिसमिल जमीन की रजिस्ट्री हुए बिना अंचल कार्यालय ने दाखिल खारिज कर दिया. […]

कोडरमा बाजार / झुमरीतिलैया : कोडरमा जिले में भूमि घोटाला बदस्तूर जारी है. तिलैया थाना अंतर्गत मौजा गुमो में एक मामला प्रकाश में आया है. यहां के खाता नं- 600 प्लॉट नं- 2828 रकवा 10 डिसमिल व प्लॉट नं- 2830 रकवा 10 डिसमिल जमीन की रजिस्ट्री हुए बिना अंचल कार्यालय ने दाखिल खारिज कर दिया.

भूमि उप समाहर्ता के न्यायालय में गुमो निवासी कमला देवी (पति स्व. देवधारी सिंह) ने इस संबंध में एक शिकायतवाद दाखिल किया. इसमें कहा कि सरकारी अधिकारियों की मिलीभगत से उनकी जमीन का दाखिल खारिज दूसरे के नाम कर दिया गया है.

भूमि उप समाहर्ता जितेंद्र कुमार देव ने मामले की सुनवाई के दौरान सीओ कोडरमा से उक्त वाद से संबंधित मूल अभिलेख मांगी थी. मूल अभिलेख के अध्ययन के दौरान पाया कि उक्त खाता नंबर व प्लांट नंबर से संबंधित रकवा का दाखिल खारिजवाद संख्या 10373/10-11 में विभागीय पदाधिकारी द्वारा दाखिल खारिज की प्रक्रिया 12 नवंबर 2010 को शुरू की गयी.

27 नवंबर 2010 को उक्त जमीन तिलैया निवासी रवि केडिया (पिता नवरंग लाल केडिया) के नाम से दाखिल खारिज कर दिया, जबकि अभिलेखों के जांच के दौरान भूमि उप समाहर्ता ने पाया कि उक्त जमीन से संबंधित बिक्री केवाला कागजात 29 नवंबर 2011 को दिखाया गया है. जिससे प्रतीत होता है कि जमीन बिकने के एक साल पहले ही उक्त दोनों जमीन का दाखिल खारिज किया गया है.

* जमीन बिकने के एक साल पहले कर दिया दाखिल खारिज
* तिलैया थाना के मौजा गुमो का मामला
* कमला देवी ने भूमि उपसमाहर्ता के न्यायालय में दर्ज करायी शिकायतवाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें