रांची शहर में लोगों को हो रही है भारी परेशानी
शहर में बनाये गये 30 से अधिक मूत्रालय हो गये बरबाद
नहीं हुआ मेंटेनेंस, टूट गये टाइल्स व यूरिनल
रांची : लघु शंका के लिए शहर में ढूंढे जगह नहीं मिल रही है. इसे लेकर लोग परेशान हैं. खास कर शहर के बाजार व भीड़ वाले इलाके में लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं. शौच/लघु शंका लगने पर उन्हें शहरी इलाके से बाहर जाने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचता है. पुरुष तो किसी तरह गली ढूंढ कर अपना काम चला ले रहे हैं, पर सबसे अधिक परेशानी महिलाओं को हो रही है. इस समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए नगर निगम के पास कोई योजना नहीं है. यही वजह है कि वर्तमान में शहर में एक भी मूत्रालय नहीं दिख रहा.
जानकारी के मुताबिक, एक समय शहर के अलग-अलग हिस्सों में 30 से अधिक मूत्रालय बनाये गये थे. इनमें टाइल्स भी लगाये गये थे. आज उनमें से एक भी मूत्रालय नजर नहीं आ रहा है. एक-दो हैं भी तो जजर्र स्थिति में है, जिसका इस्तेमाल नहीं होता. बाकी का अस्तित्व ही नहीं है.
राजभवन की दीवार को बना दिया मूत्रालय
मूत्रालय के अभाव में लोगों ने राजभवन की दीवार को ही मूत्रालय बना दिया है. यहां पूरे दिन लोगों को देखा जा सकता है. वहीं जिला स्कूल गली, टेलीफोन एक्सचेंज गली, कोतवाली थाना के सामने, अलबर्ट एक्का चौक के बगल चडरी गली जैसे सार्वजनिक स्थलों पर भी पुरुषों को लघु शंका करते देखा जा सकता है.
कहां-कहां बने थे मूत्रालय
सेवा सदन के आगे, बाजार टांड़, सैनिक बाजार के पास, सुजाता सिनेमा के पास, रतन टॉकिज (पुराना) के पास, संध्या सिनेमा (पुरुलिया रोड) के पास, संत जेवियर कॉलेज के सामने, सरकारी बस डिपो के पास, कोतवाली थाना के सामने, टेलीफोन एक्सचेंज के सामने, पिस्का मोड़, कब्रिस्तान के पास, न्यू मार्केट (किशोरी सिंह यादव चौक) के सामने, राजभवन (नागाबाबा खटाल के सामने) के पास, आयुक्त कार्यालय के निकट, नगर निगम निगम कार्यालय के निकट, सदर अस्पताल के पास (मेन रोड), हजारीबाग रोड (पेट्रोल पंप के पास), गाड़ीखाना चौक (कुम्हार टोली), किशोर गंज चौक (बाल्मिकी नगर), आदि.
बाजार बड़ा, पर शौचालय का प्रबंध नहीं
अपर बाजार व मेन रोड शहर का सबसे बड़ा बाजार है. पूरे इलाके में दिन से लेकर रात तक चहल-पहल रहती है. हर दिन हजारों की संख्या में लोगों का बाजार में आना-जाना रहता है. व्यापारी से लेकर ग्राहक तक बाजार खरीदारी करने पहुंचते हैं. पर इन महत्वपूर्ण बाजारों के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में भी शौच/लघु शंका के लिए बाथरूम नहीं है. शहर के कुछ बड़े मॉल को छोड़ कर शौचालय की सुविधा दुकानों या शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में भी नहीं है.
पेट्रोल पंपों में भी नहीं है व्यवस्था
नियमानुसार पेट्रोल पंपों में बाथरूम की व्यवस्था करनी है, पर शहर के अधिकतर पेट्रोल पंपों में यह व्यवस्था नहीं है. जहां है वहां ताला लटका रहता है.