रांची: मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में 28 दिसंबर को आयोजित नयी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए तीन मंच बनाये गये हैं. मुख्य मंच आठ फीट ऊंचा होगा, जबकि बांयी और दायीं और के मंच की ऊंचाई छह-छह फीट की होगी. तीनों मंचों की लंबाई 120 फीट है. मुख्य मंच पर मुख्यमंत्री व मंत्री पद की शपथ लेनेवालों को राज्यपाल डॉ सैयद अहमद दिन के 11.30 बजे शपथ दिलायेंगे.
इसी मंच पर शपथ लेने वाले विधायक सहित मुख्य सचिव, कैबिनेट सचिव व राज्यपाल के प्रधान सचिव बैठेंगे. बांयीं ओर के मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री, राज्यों के मुख्यमंत्री सहित 55 लोग बैठेंगे. दायीं ओर बनाये गये मंच पर सांसद, विधायक सहित 106 लोग बैठेंगे.
लगभग एक घंटे तक चलने वाले इस कार्यक्रम में आम लोग भी शरीक हो सकते हैं. आम लोगों के प्रवेश के लिए स्टेडियम के छह गेट खुले रहेंगे. आम लोगों के प्रवेश के लिए स्टेडियम की दक्षिण दिशा के गेट खोले गये हैं. आवश्यक सुरक्षा जांच के बाद ही आम लोग प्रवेश पा सकेंगे. पानी के बोतल, बैग, कैमरा आदि ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. प्रमुख व्यक्ति स्टेडियम के गेट नंबर 10 से प्रवेश करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर आर्मी ग्राउंड में उतरेगा. इसके बाद वे भी गेट नंबर 10 से मुख्य मंच तक जायेंगे. पार्किग की व्यवस्था स्टेडियम के बाहर मैदान में व जनजातीय कल्याण शोध संस्थान के पास की गयी है.
स्टेडियम में प्रवेश कैसे करें
विधायक, सांसद, प्रदेशों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री व अन्य अतिथि, जिनके पास ऑरेंज (नारंगी) रंग का पास रहेगा, वे स्टेडियम के मुख्य द्वार संख्या 16 से प्रवेश करेंगे. सफेद कार पास के साथ आमंत्रित व्यक्ति मोरहाबादी मैदान में स्थित महात्मा गांधी की मूर्ति की बगल वाली पार्किग से प्रवेश कर स्टेडियम के गेट नंबर 29 से प्रवेश करेंगे. मीडियाकर्मी गेट नंबर 29 से व अन्य सभी कार्ड धारी गेट नंबर तीन, चार, छह, सात व आठ से प्रवेश करेंगे. इधर, पास के लिए भाजपा कार्यालय में देर रात तक कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया.
आमलोग भी देख सकेंगे
नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रघुवर दास का शपथ ग्रहण समारोह आम लोग भी देख सकेंगे. करीब 35 हजार लोगों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की संभावना है. आम लोगों के लिए किसी तरह के पास की जरूरत नहीं है. मोरहाबादी मैदान स्थित फुटबॉल ग्राउंड के कई गेट आम लोगों के लिए खुले रहेंगे.
हेलीकॉप्टर से मोरहाबादी आयेंगे मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडियन एयर फोर्स के विमान से 28 दिसंबर की सुबह 10.55 बजे रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
11 बजे रांची एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा मोरहाबादी के लिए प्रस्थान करेंगे.
11.20 बजे मोरहाबादी स्थित आर्मी ग्राउंड पहुंचेंगे.
11.25 बजे सड़क मार्ग से फुटबॉल स्टेडियम समारोह स्थल पर जायेंगे.
11.30 बजे से 12.15 तक शपथ ग्रहण समारोह में शमिल होंगे.
12.20 बजे सड़क मार्ग से आर्मी ग्राउंड के लिए प्रस्थान करेंगे.
12.30 बजे रांची एयरपोर्ट के लिए हेलीकॉप्टर से प्रस्थान करेंगे.
12.50 बजे रांची एयरपोर्ट पहुंचेगे और दिन के 12.55 बजे रांची एयरपोर्ट पर खाना खाने के बाद दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.
एसपीजी ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा, स्टेडियम के अंदर सुरक्षा में तैनात रहेंगे 500 जवान और पुलिस अफसर
मोरहाबादी मैदान स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस अफसरों और एसपीजी अधिकारियों ने स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. डीआइजी प्रवीण कुमार, डीसी विनय कुमार चौबे, एसएसपी प्रभात कुमार, सिटी एसपी अनूप बिरथरे और ग्रामीण एसपी अनीश गुप्ता ने एसपीजी के अधिकारियों को सुरक्षा से संबंधित एक-एक बिंदु पर पुलिस की तैयारी की जानकारी दी.
इस दौरान प्रधानमंत्री को एयरपोर्ट से मोरहाबादी मैदान स्थित आर्मी ग्राउंड तक हेलीकॉप्टर से लाने के लिए हेलीकॉप्टर से मॉक ड्रिल भी किया गया.
सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के बाद डीआइजी प्रवीण कुमार ने पत्रकारों को बताया कि विधि व्यवस्था या ट्रैफिक की कोई समस्या उत्पन्न नहीं हो, इसके लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है. स्टेडियम में अलग-अलग लोगों के प्रवेश के लिए अलग-अलग गेट बनाये गये हैं. प्रधानमंत्री को आर्मी ग्राउंड से कारकेड से एस्कॉर्ट कर मुख्य मंच तक गेट नंबर 10 से लाया जायेगा. स्टेडियम के अंदर सुरक्षा के लिए 500 जवानों और पुलिस अफसरों को तैनात किया गया है. स्टेडियम के बाहर अलग से जवानों को तैनात किया गया.
पार्किग के लिए चार स्थल निर्धारित
सिटी एसपी सह प्रभारी ट्रैफिक एसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि कार्यक्रम में काफी संख्या में लोगों के आने की संभावना है. ट्रैफिक व्यवस्था का संचालन सुचारु तरीके से हो सके, इसके लिए कार्यक्रम में आनेवालों के लिए मोरहाबादी मैदान और उसके आस-पास चार पार्किग स्टैंड तैयार किये गये हैं. शपथ ग्रहण समाप्त होने के बाद भीड़ को बाहर अलग-अलग रूट से निकाला जायेगा. इसके साथ ही आवश्यकतानुसार रूट को डायवर्ट किया जायेगा.