23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध राशि वसूली करने को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने लगाया फटकार

फोटो : 6(प्रधानाध्यापक कक्ष के बाहर विरोध व्यक्त करते छात्र)प्रतिनिधि, गिद्घौरप्रखंड स्थित प्लस टू महाराजा चंद्र चूड़ विद्या मंदिर गिद्घौर में शुक्रवार को साइकिल विपत्र जमा करने के दौरान विद्यालय कर्मियों द्वारा दस रुपये की मांग किये जाने पर छात्रों ने विरोध प्रकट किया. छात्र-छात्रा डोली कुमारी, मुस्कान कुमारी, सौरभ कुमार, शिवम कुमार, अविनाश कुमार, […]

फोटो : 6(प्रधानाध्यापक कक्ष के बाहर विरोध व्यक्त करते छात्र)प्रतिनिधि, गिद्घौरप्रखंड स्थित प्लस टू महाराजा चंद्र चूड़ विद्या मंदिर गिद्घौर में शुक्रवार को साइकिल विपत्र जमा करने के दौरान विद्यालय कर्मियों द्वारा दस रुपये की मांग किये जाने पर छात्रों ने विरोध प्रकट किया. छात्र-छात्रा डोली कुमारी, मुस्कान कुमारी, सौरभ कुमार, शिवम कुमार, अविनाश कुमार, मनीष कुमार, प्रदीप कुमार, बंटी कुमार, राजेश कुमार, विकास कुमार, अंकिता कुमारी, कंचन कुमारी आदि ने बतायी कि विद्यालय प्रधान की ओर से साइकिल एवं पोशाक राशि लेने के पहले अभिभावक का शपथ पत्र जमा करने को कहा गया था. सभी छात्र शपथ पत्र जमा कर रहे थे. जिस पर विद्यालय के कर्मियों के ओर से शपथ पत्र के साथ दस रुपया भी देने को लेकर दबाब दिया जाने लगा. छात्रों ने बताया कि कर्मिर्यों द्वारा दर्जनों छात्रों से उक्त राशि लिया भी गया. हम लोगों द्वारा इसकी सूचना विद्यालय प्रधान मंजूर आलम को देने के बाद भी कोई फायदा नहीं हुआ. थक-हार हमलोगों ने इसकी सूचना जिला शिक्षा पदाधिकारी बी एन झा को दूरभाष दिया. छात्रों ने बताया कि डीइओ श्री झा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रधानाध्यापक मंजूर आलम को फटकार लगाया और अवैध राशि लेने पर रोक लगाने तथा छात्रों से ली गयी राशि को वापस करने का निर्देश दिया गया. छात्रों ने बताया कि पदाधिकारी द्वारा इस प्रकार के घृणित कार्य करने पर उन्हें दंडित करने का भी आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें