13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने बीइओ को बनाया बंधक

पोशाक व छात्रवृत्ति वितरण में अनियमितता का लगाया आरोप फोटो 6 बीइओ को बंधक बनाये ग्रामीण. चकाई. प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय करही में पोशाक राशि वितरण में अनियमितता बरते जाने तथा पिछले दो सालों से हरिजन आदिवासी छात्रों के बीच छात्रवृत्ति वितरण नहीं किये जाने से आक्रोशित ग्रामीणों व छात्रों ने बुधवार को हो-हंगामा किया. […]

पोशाक व छात्रवृत्ति वितरण में अनियमितता का लगाया आरोप फोटो 6 बीइओ को बंधक बनाये ग्रामीण. चकाई. प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय करही में पोशाक राशि वितरण में अनियमितता बरते जाने तथा पिछले दो सालों से हरिजन आदिवासी छात्रों के बीच छात्रवृत्ति वितरण नहीं किये जाने से आक्रोशित ग्रामीणों व छात्रों ने बुधवार को हो-हंगामा किया. इस दौरान मौके पर आये बीइओ को भी ग्रामीणों ने आधे घंटे तक बंधक बनाये रखा. जानकारी के अनुसार ग्रामीण व विद्यालय प्रभारी राजा राम सुधांशु पोशाक राशि में घालमेल करने तथा पिछले साल की छात्रवृत्ति राशि आज तक वितरण नहीं करने ले कर आक्रोश व्यक्त कर रहे थे. इसी के सूचना पर विद्यालय पहंुचे प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जवाहर प्रसाद को भी ग्रामीणों का कोपभाजन बनना पड़ा. हालांकि इस दौरान मौके पर रहे प्रखंड कल्याण पदाधिकारी भोला कुमार के समझाने-बुझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए. ग्रामीण छोटू सिंह, रमन कुमार, कुलदीप कुमार, रोहित यादव, विजय यादव, महेंद्र पासवान, इंद्रदेव पासवान, बिशुनदेव पासवान, छोटु पासवान, टेटु पासवान आदि ने बताया कि इस विद्यालय के शिक्षकों के अनियमित कार्यकलाप के बाबत लगातार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. जिसका सीधा नुकसान इस स्कूल के बच्चों को हो रहा है. इस मौके पर अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीणों के शिकायत के बाबत जिला के पदाधिकारियों को अवगत कराया जायेगा. साथ ही कहा कि जो छात्र नियमित विद्यालय नहीं आते हैं तथा निजी विद्यालयों में पढ़ते हैं उन्हें सरकारी राशि का लाभ नहीं दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें