टोरंटो: कनाडा में अपनी प्रेमिका की हत्या करने के बाद उसके शरीर के टुकड़े कर उन्हें स्कूलों और राजनीतिक दलों को भेजने वाले व्यक्ति को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है.
पूर्व पोर्न अभिनेता ल्यूका मैगनोटा को कल ज्यूरी ने जून लिन की हत्या का दोषी ठहराया. लिन की हत्या वर्ष 2012 में हुई थी.आठ दिन तक चली सुनवाई के बाद मैगनोटा को उम्र कैद की सजा सुनाई गई. उसे 25 साल बाद पेरोल पर रिहा किए जाने की संभावना है.
मैगनोटा के वकील ल्यूक लेक्लेयर ने कहा कि उसने फैसला स्वीकार कर लिया है. वैसे भी कुछ समय से वह इसके लिए तैयार हो रहा था. अब वह नए सिरे से जीवन जीने की कोशिश कर रहा है.
लेक्लेयर ने बताया कि मैगनोटा फैसले के खिलाफ अपील करने पर विचार करेगा. इसके लिए उसके पास 30 दिन का समय है. सुनवाई के दौरान उसने खुद को बेकसूर बताया लेकिन स्वीकार कर लिया कि उसने लिन को मारा था.