25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोशाक व छात्रवृत्ति वितरण को लेकर बैठक

जमुई. जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभाकक्ष में आगामी 22 दिसंबर से 5 जनवरी तक जिले के सभी प्राथमिक, मध्य, उच्च व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में पोशाक, छात्रवृत्ति व साइकिल योजना की राशि वितरण को लेकर बैठक की गयी. इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी बीएन झा ने बताया कि 75 […]

जमुई. जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभाकक्ष में आगामी 22 दिसंबर से 5 जनवरी तक जिले के सभी प्राथमिक, मध्य, उच्च व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में पोशाक, छात्रवृत्ति व साइकिल योजना की राशि वितरण को लेकर बैठक की गयी. इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी बीएन झा ने बताया कि 75 प्रतिशत उपस्थिति वाले प्रथम और द्वितीय वर्ग के सभी छात्र-छात्राओं को पोशाक राशि के रुप में 400 रुपया,तीसरा से पंचम वर्ग के छात्र-छात्राओं को 500 रुपया,छठा से अष्टम वर्ग के छात्र-छात्राओं को 700 रुपया तथा नवम से बारहवीं तक के छात्राओं को एक हजार रुपया पोशाक राशि के रुप में दिया जायेगा. जबकि सामान्य वर्ग की बालिकाओं को छात्रवृत्ति के रुप में शिक्षा विभाग द्वारा वर्ग प्रथम से चतुर्थ तक 600 रुपया,वर्ग पंचम से षष्टम तक 1200 रुपया व वर्ग सप्तम से बारह तक 1800 रुपया दिया जायेगा. जबकि अन्य वर्ग के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति कल्याण विभाग द्वारा दी जायेगी. वहीं मुसहर व भुईया जाति के वर्ग प्रथम से षष्टम तक के छात्रों को 1200 रुपया व सप्तम से दशम तक के छात्रों को 1800 रुपया कल्याण विभाग द्वारा दिया जायेगा. जबकि साईिकल राशि के रुप में 2500 रुपया का भुगतान किया जायेगा. इस अवसर पर जिला कल्याण पदाधिकारी सत्यनारायण राम,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मसूदन पासवान,समर बहादुर सिंह,महेंद्र झा समेत विभिन्न प्रखंडों के कल्याण पदाधिकारी व शिक्षा पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें