चन्द्रमंडीह. थाना क्षेत्र के कियाजोरी पंचायत अंतर्गत दल्लोडीह गांव में ग्रामीण बैंक कियाजोरी के शाखा प्रबंधक सुनील कुमार सिन्हा के नेतृत्व में शिविर लगा कर लगभग पांच सौ खाता खोला गया. इस मौके पर शाखा प्रबंधक श्री सिन्हा ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा चलाये गये जन-धन योजना के तहत सभी लोगों को खाता खुलना नितांत आवश्यक है. इसलिए बैंक की और से शिविर लगा कर खाता खोला जा रहा है. शिविर में कियाजोरी पंचायत की मुखिया माधुरी देवी, पंचायत समिति सदस्य अनिल यादव, जदयू नेता टिंकू कमार राय के अलावे सैंकड़ों लाभुक उपस्थित थे़ वेतन नहीं मिलने से परेशानी चन्द्रमंडीह. चकाई अंचल में कार्यरत अमीन अर्जुन रविदास को दस माह से वेतन नहीं मिलने से इनके समक्ष भुखमरी की नौबत आ गयी है़ श्री रविदास ने बताया कि 2013 के जुलाई माह में अपना योगदान चकाई अंचल में अमीन के रुप में दिया था़ जुलाई 2013 से फरवरी 2014 तक का वेतन मिला. उसके बाद मार्च से दिसंबर तक का वेतन नहीं मिला है जिससे परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो रहा है. इस बाबत अंचलाधिकारी नर्मदेश्वर झा से ने बताया कि आवंटन नहीं रहने के कारण वेतन नहीं मिल पाया है. आवंटन आते ही इनको वेतन दे दिया जायेगा.
शिविर लगाकर खोला गया खाता
चन्द्रमंडीह. थाना क्षेत्र के कियाजोरी पंचायत अंतर्गत दल्लोडीह गांव में ग्रामीण बैंक कियाजोरी के शाखा प्रबंधक सुनील कुमार सिन्हा के नेतृत्व में शिविर लगा कर लगभग पांच सौ खाता खोला गया. इस मौके पर शाखा प्रबंधक श्री सिन्हा ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा चलाये गये जन-धन योजना के तहत सभी लोगों को खाता खुलना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement