मालदा : मालदा में चुनाव प्रचार के लिए आये तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल राय ने कहा कि राज्य में नारी उत्पीड़न को लेकर जो लोग गला फाड़ रहे हैं, उन्हें बता देना चाहते हैं कि इस मामले में दिल्ली एक नंबर पर है.
जबकि कोलकाता सबसे नीचे है. मालदा में पंचायत चुनाव का प्रचार करते हुए विरोधियों पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि अशांत पहाड़ को मुख्यमंत्री ने ही शांत कराया. 34 साल से वाम सरकार ने कभी पहाड़ के विकास के लिए सोचा भी नहीं. जंगल महल भी आज हंस रहा है.
वहां के लोगों को दो रुपये किलो की दर से चावल दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार पहले ही पंचायत चुनाव चाहती थी, लेकिन विरोधी नहीं चाहते हैं कि चुनाव हो. उनके कई कर्मियों की हत्या हुई है. लेकिन पार्टी कर्मियों को संयत रहने को कहा गया है. क्योंकि उनकी पार्टी बदला नहीं, बदलाव चाहती है.