दाजिर्लिंग : शहीद दिवस समारोह को लेकर गोजमुमो ने एक कमेटी का गठन किया गया है. गोजमुमो नेता व जीटीए डेपुटी चीफ रमेश आले ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 27 जुलाई को पहाड़ के विभिन्न हिस्सों में शहीद दिवस समारोह पालन किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि जीटीए चीफ विमल गुरुंग गोरखा रंगमंच भवन के बाहर बनाये गये शहीद वेदी पर आयोजित कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. 1986 में 27 जुलाई को ही गोरखालैंड आंदोलन के दौरान पुलिस की गोली से कई आंदोलनकारी मारे गये थे. उन्हीं की याद में इसका आयोजन किया जाता है.
उस समय उक्त आंदोलन के नेता सुभाष घीसिंग थे. दूसरी ओर श्री घीसिंग की पार्टी जीएनएलएफ भी इस बार शहीद दिवस का पालन करने की तैयारी कर चुकी है. पहाड़ में इसे लेकर टकराव की आशंका भी बनी हुई है.