27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या कर लाश को विक्रमशिला पुल से लटकाया

तसवीर : सुरेंद्र- युवक की नहीं हो पायी पहचान, सड़ने लगी थी लाश – पुलिस ने जान जोखिम में डाल लाश को किया बरामद- मृतक के शरीर पर जलने और कटने के कई निशान- गला रेत कर की गयी थी हत्या – पुल के पाया नंबर 7-8 के बीच मिली लाशसंवाददाता, भागलपुर युवक की हत्या […]

तसवीर : सुरेंद्र- युवक की नहीं हो पायी पहचान, सड़ने लगी थी लाश – पुलिस ने जान जोखिम में डाल लाश को किया बरामद- मृतक के शरीर पर जलने और कटने के कई निशान- गला रेत कर की गयी थी हत्या – पुल के पाया नंबर 7-8 के बीच मिली लाशसंवाददाता, भागलपुर युवक की हत्या कर लाश को अपराधियों ने विक्रमशिला पुल के एंगल से लटका दिया. मंगलवार रात को पुलिस ने पुल के एंगल से लटकती हुई युवक की लाश बरामद की. पुल के पाया नंबर 7 और 8 के बीच यह लाश मिली है. मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. उसकी उम्र करीब 30-35 वर्ष के बीच की है. उसके शरीर पर सिर्फ एक ब्लू रंग का हाफ-पैंट है. लाश कम से कम चार दिन पुरानी है, जो सड़ने लगी थी. सूचना मिलते ही बरारी थानेदार रंजन कुमार, जीरोमाइल थानेदार प्रवीण झा, एसआइ हेमंत कुमार, एएसआइ राम दयाल सिंह मौके पर पहुंच मामले की छानबीन की. पुलिस के पास लाश निकालने का संसाधन नहींपुलिस के पास लाश निकालने का कोई संसाधन नहीं था. इस कारण टाइगर मोबाइल के जवान राजेश कुमार ने जान जोखिम में डाल पुल से लटकती लाश को ऊपर लाया. राजेश अपने कमर में रस्सा बांध रेलिंग के एंगल पर खड़े हो गये और रस्सी फेंक युवक के पैर को उसमें फंसा दिया. फिर धीरे-धीरे रस्सी खींच कर लाश को पुल पर लाया गया. अगर जरा भी असावधानी बरती जाती तो टाइगर मोबाइल के जवान राजेश बीच गंगा में गिर सकते थे. लाश से बदबू आने लगी थी. शरीर से चमड़ा अलग होने लगा था. युवक की गला रेत कर हत्या किये जाने की बात कही जा रही है. उसके छाती, हाथ-पैर में जलने के निशान मिले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें