आसनसोल: आसनसोल नगर निगम के अधीन संचालित 42 प्राइमरी व अपर प्राइमरी स्कूलों में किचन शेड के लिए आवंटित राशि शुक्रवार को सीधे स्कूलों के बैंक खाते में भेज दिया गया. इधर इस राशि को जमा करने को लेकर मेयर तापस बनर्जी व मेयर परिषद सदस्य (शिक्षा) गुलाम सरवर के परस्पर विरोधी बयान आये हैं. मेयर श्री बनर्जी का कहना है कि यह राशि शुक्रवार को जमा हुई, जबकि श्री सरवर का कहना है कि यह राशि काफी पहले ही जमा हो चुकी है.
मेयर तापस बनर्जी ने बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से नगर निगम के अधीन कई स्कूलों में मिड डे मील योजना शुरू नहीं होने की शिकायत मिली थी. इसके बाद निगम की टीम ने इन स्कूलों का निरीक्षण किया गया था.
निरीक्षण में पाया गया कि उन स्कूलों में किचन शेड न होने से मिड डे मील नहीं बन पा रहा है. ऐसे स्कूलों की संख्या 42 थी. इधर सर्व शिक्षा अभियान के तहत मिली राशि को स्कूलों में मिड-डे-मील के लिए किचन शेड निर्माण के लिए आवंटित राशि स्कूलों के बैंक खाते में जमा करा दी गयी है. मालूम हो कि स्कूलों में मिड डे मील नहीं चलने से स्कूली बच्चे इस सुविधा से वंचित थे. किचन शेड के निर्माण के लिए प्रति स्कूल करीब 2.40 लाख रुपये आवंटित किये गये है.