आसनसोल: करीब डेढ़ वर्षो बाद शहर के पॉर्किग जोनों की दो दिवसीय खुली नीलामी का पहला दिन शुक्रवार को शांतिपूर्ण रहा. आसनसोल नगर निगम के सभागार में पॉर्किग जोनों की नीलामी हुई. सहायक अभियंता सुकोमल मंडल, प्रदीप दे आदि मौजूद थे.
इसमें 25 बीडरों ने हिस्सा लिया था. शुक्रवार को पॉर्किग जोन संख्या एक से 10 व 13 की नीलामी हुई. आनंद पोद्दार ने सभी पॉर्किग जोनों के लिए अधिकतम बोली लगायी.
शनिवार को पॉर्किग जोन संख्या 16, 19, 26, 27, 30, 35 व 36 की नीलामी की जायेगी. निगम सूत्रों के मुताबिक एक वर्ष तक के लिए पॉर्किग जोन दिये जायेंगे. अधिकतम बोली लगाने वाले को छह माह की सिक्युरिटी मनी नगर निगम में जमा करानी पड़ेगी.