21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्यार को प्यार ही रहने दो..

* सफल शख्सीयतों की असफल प्रेम कहानियांप्यार जरूरी है. जीने के लिए. यह जज्बा देता है, कुछ करने का, सपने को सच करने का. जो आपके पास नहीं है, आप उसे पा लेना चाहते हैं. जो आपके पास है, उसके प्रति आकर्षण कम हो जाता है. चाह अनंत है. चाहत कभी खत्म नहीं होती. यही […]

* सफल शख्सीयतों की असफल प्रेम कहानियां
प्यार जरूरी है. जीने के लिए. यह जज्बा देता है, कुछ करने का, सपने को सच करने का. जो आपके पास नहीं है, आप उसे पा लेना चाहते हैं. जो आपके पास है, उसके प्रति आकर्षण कम हो जाता है. चाह अनंत है. चाहत कभी खत्म नहीं होती. यही वजह है कि इनसान कुछ पाने के लिए सब कुछ दावं पर लगा देता है. शायद इसी को प्यार कहते हैं. प्यार की सटीक परिभाषा तो कवि भी नहीं गढ़ पाये. तभी तो गुलजार को भी लिखना पड़ा : प्यार को प्यार ही रहने दो, इसे रिश्तों का नाम न दो.

उर्मिला कोरी
एक फिल्म जल्द ही सिनेमा घरों में रिलीज होगी. ‘भाग मिल्खा भाग’. ओलिंपिक में कई रिकॉर्ड ध्वस्त करने के बावजूद चौथे स्थान पर रहे भारतीय एथलीट मिल्खा सिंह के जीवन पर आधारित इस फिल्म में उनके प्रशंसक उनकी प्रेम कथाओं से रू-ब-रू होंगे. पता चलेगा कि मैदान के इस अनुशासित खिलाड़ी के तीन प्रेम प्रसंग हुए, लेकिन किसी को वह अपनी शरीक-ए-हयात न बना सके. दुनिया में ऐसे सेलेब्रिटी की कमी नहीं, जो कैरियर में कई रिश्ते बनाये, लेकिन उसे पूरी शिद्दत से निभा नहीं पाये. ऐसी कहानियां रुपहले परदे पर खूब देखी गयीं, जिसमें पुरुषों ने अपनी महत्वाकांक्षा पर प्रेमिका को कुरबान कर दिया.

हाल ही में एक फिल्म आयी है ‘फुकरे’. इसमें नायक जफर प्रोफेशनल सिंगर बनना चाहता है. उसकी गर्लफ्रेंड नीतू उससे कहती है कि उसे प्रेमिका या गायिकी में एक का चुनाव करना होगा. जफर ने गायिकी को चुना. फिल्म रॉकस्टार में जॉर्डन प्यार करना चाहता था, क्योंकि उसे दर्द को महसूस करना था. अपनी गायिकी को दुरुस्त करने के लिए. अंत तक वह गायिकी के प्रति ही समर्पित रहा.

* रिश्तों के फिसड्डी खिलाड़ी
देश-विदेश में नाम कमानेवाले खिलाड़ी भी रिश्ते निभाने में फिसड्डी साबित हुए हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के सफल कप्तान अजहरुद्दीन, दुनिया के नंबर वन गोल्फर टाइगर वुड्स, टेनिस स्टार बोरिस बेकर, बारबरा फेटस, फुटबॉलर ऐश्ले कोले, वेन रूनी और रयान गिग जैसे कई नामी खिलाड़ी हैं, जिनके विवाहेत्तर संबंध रहे, लेकिन वे दोनों को बचा पाने में नाकाम रहे.

* प्रेम कहानी नयी-पुरानी
बॉलीवुड के सितारे भी हॉलीवुड के स्टार की तरह पत्नी और प्रेमिका बदलने में माहिर हैं. बॉलीवुड के पहले और सबसे बड़े शो मैन राज कपूर कृष्णा राज से शादी के बाद अभिनेत्री नरगिस को दिल दे बैठे. राज कपूर ने नरगिस के प्यार में ही आरके का लोगो बनाया. लेकिन, पूरी तरह उनका साथ नहीं दिया. क्लासिक फिल्ममेकर गुरु दत्त ने गीता दत्त ने प्रेम विवाह किया, लेकिन प्रेम को निभा न सके. बाद में उन्हें वहीदा रहमान से इश्क हो गया. वे किसी का साथ नहीं निभा पाये.

हिंदी सिनेमा के ही-मैन धर्मेद्र ने प्रकाश कौर से प्रेम विवाह किया. फिर वह ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के प्रेम पाश में बंधे. हेमा को पाने के लिए धर्मेद्र ने इसलाम तक कबूल कर लिया. बॉलीवुड के नेक दिल लोगों में एक धर्मेद्र को प्रकाश ने कभी तलाक नहीं दिया. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की अनुशासित, व्यवस्थित जिंदगी युवाओं को प्रेरित करता है. पर, प्यार के मामले में वह भी फिसड्डी रहे. जया बच्चन से प्रेम विवाह करने के कुछ ही सालों बाद रेखा के करीब आ गये. लेकिन, रेखा उनकी पत्नी न बन सकीं.

राज बब्बर ने पत्नी नादिरा को छोड़ अभिनेत्री स्मिता पाटील से विवाह किया. हालांकि, स्मिता की मौत के बाद वे नादिरा के पास लौट आये. मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान भी विवाहेत्तर संबंध से नहीं बच सके. ‘लगान’ की सफलता का सारा श्रेय पत्नी रीना को देनेवाले आमिर ने किरन राव के लिए उनसे नाता तोड़ लिया. हाल में ब्रिटिश पत्रकार जेसिका हाइंज से भी उनके अफेयर की खबरें आयी थीं.

सैफ अली खान भी अपनी साफ-सुथरी इमेज को कायम नहीं रख सके. अमृता सिंह से निकाह करनेवाले सैफ मॉडल रोजा केटलानोसे इश्क कर बैठे. बाद में वह करीना कपूर को दिल दे बैठे और अब बेबो उनकी बेगम हैं. ‘बर्फी’ और ‘रॉकस्टार’ से स्टारडम पानेवाले ऋषि-नीतू कपूर के बेटे रनबीर के दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ और सोनाक्षी सिन्हा से इश्क के खूब चर्चे हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें