रियाद : जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला द्वितीय ने सउदी अरब के अपने समक्ष शाह अब्दुल्ला बिन अब्दुल अजीज अल सउद से बातचीत के लिए मुलाकात की, क्योंकि दोनों राष्ट्र सीरिया में चरमपंथी इस्लामिक स्टेट के खिलाफ अमेरिकी नेतृत्व में हवाई हमले करने में शामिल हैं.
सूत्रों ने कल बताया कि शाह अब्दुला बिन अब्दुल अजीज अल सउद ने अपने महल में जॉर्डन के शाह की अगवानी की.
सितंबर महीने से ही दोनों शाह, बहरीन, कतर और संयुक्त अरब अमीरात के साथ मिलकर सीरिया में आइएस के खिलाफ अमेरिकी नेतृत्व में हो रहे हवाई हमलों में शामिल हैं.जॉर्डन के शासक ने इस महीने चेताया था कि आइएस के खिलाफ लड़ाई तृतीय विश्व युद्ध है.
एसपीए ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि बैठक में उन्होंने क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के समग्र घटनाक्रम पर विचार-विमर्श किया.