11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खून से सनी स्कूल की वर्दी देखकर रो पडीं मलाला

ओस्लो : तालिबान की गोली लगने के बाद खून से लथपथ हुई अपनी स्कूल की वर्दी को देखकर नोबेल शांति पुरस्कार विजेता पाकिस्तान की मलाला यूसुफजई की आंखों से आंसू बह चले. मलाला की आंखों में आंसू देखकर नोबेल शांति पुरस्कार विजेता भारत के कैलाश सत्यार्थी ने उसे ढाढस बंधाते हुए कहा ‘‘तुम बहुत बहादुर […]

ओस्लो : तालिबान की गोली लगने के बाद खून से लथपथ हुई अपनी स्कूल की वर्दी को देखकर नोबेल शांति पुरस्कार विजेता पाकिस्तान की मलाला यूसुफजई की आंखों से आंसू बह चले. मलाला की आंखों में आंसू देखकर नोबेल शांति पुरस्कार विजेता भारत के कैलाश सत्यार्थी ने उसे ढाढस बंधाते हुए कहा ‘‘तुम बहुत बहादुर हो.’’

शिक्षा के अधिकार के लिए संघर्ष करने वाली 17 वर्षीय पाकिस्तानी कार्यकर्ता मलाला और बाल अधिकारों के लिए संघर्षरत भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश सत्यार्थी को समर्पित एक प्रदर्शनी की कल नार्वे की राजधानी में शुरुआत की गई. प्रदर्शनी में मलाला की खून से रंगी वर्दी.. नीले रंग का ट्यूनिक , सफेद रंग का स्कार्फ और सफेद सलवार प्रदर्शित किए गए हैं.

नार्वे की समाचार एजेंसी ‘एनटीबी’ की खबर के अनुसार, प्रदर्शनी देखने के दौरान मलाला की नजर खून से सनी अपनी वर्दी पर गयी और उसे देखकर वह रो पडीं. साठ वर्षीय सत्यार्थी ने मलाला को गले से लगाया और माथा चूमकर उसे ढांढस बंधाते हुए कहा, ‘‘तुम बहुत बहादुर हो, तुम बहुत बहादुर हो.’’ मलाला की इच्छा का सम्मान करते हुए नार्वे के ‘‘नोबेल शांति पुरस्कार प्रदर्शनी 2014 मलाला और कैलाश’’ में स्कूली वर्दी को शामिल किया गया है.

यह पहली बार है जब मलाला के स्कूल की वर्दी को सार्वजनिक रुप से प्रदर्शित किया गया है. बुधवार को मलाला और सत्यार्थी को संयुक्त रुप से नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें