नयी दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) की तीसरी कट ऑफ लिस्ट छात्रों के लिए राहत लेकर आई है. कैंपस कॉलेजों में छात्रों के पास अब भी दाखिले का विकल्प बचा हुआ है.
हालांकि आउट ऑफ कैंपस कॉलेजों में ज्यादातर जगह ‘दाखिले बंद’ का बोर्ड टंग गया है. कुछ कोर्स में तीसरी लिस्ट में दाखिले खुल भी गए हैं. कॉलेजों में सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए सीमित विकल्प बचे हुए हैं. हालांकि आरक्षित वर्गों के लिए अभी दाखिले का बंपर चांस है. आटर्स कोर्सेज में सबसे अधिक गिरावट हिंदी में हुई है. एसजीएनडी खालसा कॉलेज में हिंदी में 13 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है.
तीसरी कट ऑफ लिस्ट के बूते कैंपस कॉलेजों में सभी प्रमुख कोर्सों में दाखिला लिया जा सकता है.
किरोड़ीमल कॉलेज में बॉटनी में 84 फीसदी पर दाखिला खुल गया है. जबकि अब भी पांच साइंस कोर्सेज में दाखिले की गुजाइंश है. साथ ही यहां ईको समेत आटर्स कोर्सेज में अंग्रेजी, हिंदी, राजनीति शास्त्र में दाखिले का विकल्प खुला है.
रामजस में भी दाखिले का विकल्प खुला हुआ है. हंसराज में साइंस कोर्स में केवल बॉटनी के दाखिले बंद हुए हैं, जबकि बाकी साइंस कोर्सेज समेत कॉमर्स, ईको, अंग्रेजी, हिंदी व इतिहास तथा संस्कृत में दाखिला लिया जा सकता है.
आईपी कॉलेज में इतिहास और राजनीति शास्त्र को छोड़कर सामान्य के लिए दाखिले बंद हो गए हैं. आटर्स कोर्सेज में इतिहास और राजनीति में सबसे अधिक गिरावट भगिनी निवेदिता कॉलेज में हुई है. यहां इतिहास में 7 फीसदी और राजनीति में 8 फीसदी की कमी हुई है.
कॉमर्स की कट ऑफ में 0.25 फीसदी से लेकर चार फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज में कॉमर्स में 4 फीसदी की गिरावट हुई है. वहीं इसी कॉलेज में बॉटनी व माइक्रोबायोलॉजी में 7 फीसदी की गिरावट सबसे अधिक है.
एक अच्छी खबर यह है कि कुछ कॉलेजों में कॉमर्स में दाखिले फिर से खुल गए हैं. आईपी में 95.25 व कमला नेहरू में 93.75-98 फीसदी पर दाखिला खुल गया है. वहीं दौलतराम में गणित 93 फीसदी पर फिर से खुल गया है.
कंप्यूटर साइंस की बात करें तो 22 कॉलेजों में से सिर्फ 7 कॉलेजों में ही दाखिले का चांस सामान्य के लिए बाकी है वैसे अन्य वर्गों के लिए अभी इस कोर्स में गुजाइंश बाकी है.
आउट ऑफ कैंपस कॉलेजों में सीटों से अधिक दाखिले हो जाने के कारण कट ऑफ का बुरा हाल हुआ है. दरअसल इन कॉलेजों में ज्यादातर जगह पर हाउसफुल हो गया है.
रामलाल आनंद कॉलेज में हिंदी व कंप्यूटर साइंस को छोड़कर सभी कोर्स के दाखिले बंद हो गए हैं.
दयाल सिंह कॉलेज में सामान्य के लिए सभी कोर्स के दाखिले बंद हो गए हैं, जबकि ओबीसी और अन्य के लिए भी मौके कम ही हैं. वहीं गार्गी कॉलेज में साइंस कोर्स सभी वर्गों के लिए बंद हो गए हैं.
कट ऑफ लिस्ट देखने के लिए click करें