रांची: राज्य विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 17 सीटों के लिए नौ दिसंबर (मंगलवार) को सुबह सात बजे से मतदान होगा. रांची, कांके और हटिया में मतदान शाम पांच बजे तक होगा. सिल्ली, खिजरी समेत शेष 14 विधानसभा क्षेत्रों में शाम तीन बजे तक ही मतदान होगा. शांतिपूर्ण मतदान के लिए करीब 35 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे.
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये हैं. सुरक्षा के बीच मतदानकर्मियों को केंद्रों पर भेज दिया गया है. तीसरे चरण में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, पूर्व स्पीकर सीपी सिंह, मंत्री राजेंद्र सिंह, जयप्रकाश भाई पटेल, अन्नपूर्णा देवी, पूर्व मंत्री सुदेश महतो, चंद्रप्रकाश चौधरी समेत कुल 289 प्रत्याशी मैदान में हैं.
रांची, हटिया और कांके में होगा वीवीपैट का इस्तेमाल : इवीएम के साथ वीवीपैट मशीन लगायी गयी है. इवीएम का बटन दबाते ही वीवीपैट मशीन से एक परची निकलेगी,
जो बॉक्स में गिर जायेगी. यह परची मतदाता को सात सेकेंड तक दिखाई देगी.
वोटर कार्ड न हो, तो
मतदान केंद्रों पर अपना कोई एक अधिकृत फोटो परिचय पत्र जरूर साथ ले जायें मतदाता