Advertisement
इराक में विस्फोटों में 10 लोगों की मौत
बगदाद : शियाओं को निशाना बनाकर किए गए विस्फोटों में शनिवार को इराक में 10 लोग मारे गए. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पहला विस्फोट महमूदिया शहर के शिया इलाके की भीड़ भरे बाजार में सुबह हुआ. राजधानी से करीब 30 किलोमीटर हुए इस विस्फोट में पांच लोग मारे गए और 12 घायल हो गए. […]
बगदाद : शियाओं को निशाना बनाकर किए गए विस्फोटों में शनिवार को इराक में 10 लोग मारे गए. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पहला विस्फोट महमूदिया शहर के शिया इलाके की भीड़ भरे बाजार में सुबह हुआ. राजधानी से करीब 30 किलोमीटर हुए इस विस्फोट में पांच लोग मारे गए और 12 घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि दूसरा विस्फोट हुसैनिया शहर में एक मिनी-बस में हुआ जिसमें दो लोग मारे गए और नौ घायल हो गए.
पूर्वी बगदाद में तीसरा विस्फोट शिया श्रद्धालुओं को भोजन करा रहे खाने के ठेले के पास हुआ जिसमें तीन लोग मारे गए और आठ लोग घायल हो गए. मेडिकल अधिकारियों ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की है. सभी अधिकारियों ने पहचान गुप्त रखने की शर्त पर जानकारी दी क्योंकि उन्हें मीडिया से बात करने की अनुमति नहीं है. हमलों की जिम्मेदारी फिलहाल किसी ने नहीं ली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement