सीडीओ व पर्यवेक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण
सिमडेगा : समाहरणालय स्थित जिला समाज कल्याण विभाग के सभागार में बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों की मासिक बैठक जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एजाज अनवर की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आंगनबाड़ी केंद्र द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी.
मासिक प्रतिवेदन जमा किया गया. केंद्रों के निरीक्षण के लिए तिथि निर्धारित की गयी. निरीक्षण के बाद रिपोर्ट जिला कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया. बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित यूनिसेफ के जिला समन्वयक डॉ सिद्धार्थ ने एनीमिया से संबंधित जानकारी विस्तार पूर्वक दी.
उन्होंने कुपोषण की जांच रिपोर्ट तैयार करने, ग्रोथ मॉनीटरिंग चार्ट बनाने सहित नन्य महत्वपूर्ण जानकारियां दी. समाज कल्याण पदाधिकारी एजाज अनवर ने कहा कि सभी सीडीपीओ व पर्यवेक्षिका एक-एक आंगनबाड़ी को गोद लेकर केंद्र को सुदृढ़ बनायें. बैठक में मुख्य रूप से सिमडेगा सीडीपीओ नीलू रानी, पर्यवेक्षिका सुशीला केरकेट्टा, कुमोदनी लकड़ा, नीलिमा खेस, शकुंतला मिंज, अपर्णा कर्मकार, अंजलिना कुजूर के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.