बर्नपुर: इस्को स्टील प्लांट (आइएसपी) के बर्नपुर अस्पताल के इमरजेंसी/ कैजुल्टी वार्ड का आधुनिकीकरण किया गया और नर्सिग होम को नया नाम डॉ बीसी राय वार्ड सोमवार को दिया गया. इसका उद्घाटन सीइओ नरेंद्र कोठारी ने फीता काट व शिलापट्ट का अनावरण कर किया. इस अवसर पर अस्पताल प्रबंधन की ओर से प्रतिमाह प्रकाशित होने वाली पत्रिका ‘प्रतिबिंब’ का विमोचन भी श्री कोठारी ने किया.
सीइओ की धर्मपत्नी मंजू कोठारी, इडी (पीएंडए) प्रदीप सहाय, इडी (एमएम) एसके गर्ग, जीएम (टी-एस) सुब्रत घोष, जीएम (पी) अशोक दास, डीजीएम (पी-एनडब्ल्यू) बीके श्रीवास्तव, डीजीएम (टी) अशोक साहा, राजभाषा विभाग के सीएन पाठक, अस्पताल के डीएमएचएस डॉ आशीष चटर्जी आदि संग अस्पताल के प्राय: सभी डॉक्टर व स्टॉफ मौजूद रहे.
सीइओ श्री कोठारी ने कहा कि अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के आधुनिकीकरण से यहां के मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी. डॉ श्री चटर्जी ने बताया कि पहले भी इमेरजेंसी वार्ड यही था, लेकिन इसमें कुछ बदलाव कर इसे बेहतर रूप दिया गया है. एक ऑबजर्वेशन वार्ड बनाया गया है, जहां छह बेड रखे गये है और 10 अतिरिक्त लगाने की योजना है.
यहां गंभीर मरीज आने पर उनका तत्काल इलाज आरंभ कराया जा सके, इसलिए इस वार्ड को बनाया गया है. एक माइनर ऑपरेशन थियेटर पहले भी था, लेकिन इसे कुछ आधुनिकी रूप दिया गया है, ताकि छोटे ऑपरेशन के लिए मरीजों को बड़े ओटी में जाने की जरूरत न हो. इसके साथ डॉक्टरों के लिए रेस्ट रूम भी बनाया गया है.