फोटो, नं.- 10 (पदभार ग्रहण करती जिप उपाध्यक्षा )प्रतिनिधि, जमुई जिला परिषद उपाध्यक्षा बदमिया देवी ने बुधवार को जिप कार्यालय में पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करने के पश्चात जिला पार्षदों ने माला पहना कर उनका स्वागत किया. मौके पर श्रीमती बदमिया देवी ने बताया कि जमुई की जनता से जुड़े हुए सभी कार्यों को पारदर्शी बनाने हेतु बैठक में शीघ्र ही निर्णय लिया जायेगा. जनहित में जो भी उचित होगा उस पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि जनता की सभी समस्याओं का हर हाल में निराकरण किया जायेगा और इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. विदित हो कि विगत 17 सितंबर को जिप उपाध्यक्षा के रुप में बदमिया देवी निर्वाचित हुई थी और इसके पश्चात उन्होंने बुधवार (3 दिसंबर) को पदभार ग्रहण किया. मौके पर जिप अध्यक्ष राजेंद्र यादव, निदेशक लेखा प्रशासन व स्वनियोजन एसएम कैशर सुल्तान, जिप सदस्य ब्रह्मदेव रावत, विकास प्रसाद सिंह, विशेश्वर मांझी, सुरेश राम, दुलारी देवी, कैलाश यादव, संगीता देवी, श्यामा पांडेय, सुनीता पटेल, जानकी देवी, पल्लवी देवी के अलावे समाजसेवी श्रीकांत यादव, रंजीत विश्वकर्मा, बबलू यादव, राजेंद्र दास, चंद्रदेव यादव, भोला यादव आदि मौजूद थे.
जिप उपाध्यक्षा ने किया पदभार ग्रहण
फोटो, नं.- 10 (पदभार ग्रहण करती जिप उपाध्यक्षा )प्रतिनिधि, जमुई जिला परिषद उपाध्यक्षा बदमिया देवी ने बुधवार को जिप कार्यालय में पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करने के पश्चात जिला पार्षदों ने माला पहना कर उनका स्वागत किया. मौके पर श्रीमती बदमिया देवी ने बताया कि जमुई की जनता से जुड़े हुए सभी कार्यों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement