जयनगर : पुलिस अधीक्षक हेमंत टोप्पो के निर्देश पर थाना प्रभारी अशोक सिंह ने ककरचोली पंचायत के पहाड़पुर की दो चाय व नाश्ता की दुकान से अवैध देसी व अंगरेजी शराब जब्त किया है. छापामारी में एक निब, दो हाफ व 15 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया है.
इस बावत महावीर पंडित व प्रकाश पंडित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उत्पाद विभाग व जयनगर पुलिस ने संयुक्त रूप से खरपोका के जंगल में छापामारी कर एक अवैध शराब की भट्ठी को ध्वस्त किया है.
यहां दो क्विंटल जावा महुआ, 20 लीटर महुआ शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किये गये हैं. छापामारी दल में उत्पाद निरीक्षक ललित सोरेन, मोबाइल दारोगा श्याम नंदन सिंह, एएसआइ नारायण तुबीद व पुलिस बल के जवान शामिल थे.