फोटो,नं.-7 (विद्यालय के ईद-गिर्द लगा कचरे का अंबार)गिद्धौर . प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय पतसंडा के ईद-गिर्द लगा कचरे का अंबार और जाम पड़ा नाला स्वच्छता अभियान को मुंह चिढ़ाता नजर आ रहा है. इस विद्यालय में भारत सरकार द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिन पर प्रारंभ किये गये स्वच्छता अभियान का कोई असर नहीं दिख रहा है. विद्यालय के आसपास कचरे का ढेर लगा हुआ है और नाला भी जाम पड़ा हुआ है. जिसके कारण इस विद्यालय में अध्ययनरत छात्र संक्रमित होकर बीमार पड़ रहे है. विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा गीता कुमारी, पिंकी कुमारी, ममता कुमारी, सरस्वती कुमारी और छात्र पिंटू कुमार, शिव कुमार आदि ने बताया कि हमलोग विद्यालय आने-जाने के क्रम में मच्छर-मक्खियों की चपेट में आकर बीमार पड़ जाते हैं और विद्यालय प्रशासन या शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं किया जा रहा है. कहते हैं प्रधानाध्यापक विद्यालय के प्रधानाध्यापक युगल किशोर रजक ने बताया कि विद्यालय के आसपास जमे गंदगी को हटाने हेतु पंचायत प्रतिनिधियों से कई बार मौखिक अनुरोध किया गया है. वहीं विभाग के अधिकारियों को भी अवगत कराया जा चुका है. लेकिन अभी तक कोई समुचित कार्रवाई नहीं की गयी है.
स्वच्छता अभियान को मुंह चिढ़ा रहा मध्य विद्यालय पतसंडा
फोटो,नं.-7 (विद्यालय के ईद-गिर्द लगा कचरे का अंबार)गिद्धौर . प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय पतसंडा के ईद-गिर्द लगा कचरे का अंबार और जाम पड़ा नाला स्वच्छता अभियान को मुंह चिढ़ाता नजर आ रहा है. इस विद्यालय में भारत सरकार द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिन पर प्रारंभ किये गये स्वच्छता अभियान का कोई असर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement