दार्जिलिंग : अखिल भारतीय नेपाली अनुसूचित जाति संघ ने दार्जिलिंग शहर के विभिन्न स्थानों पर पोस्टर लगाया है. इन पोस्टरों में भारतीय संविधान में जनजाति के लिए लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा, ग्राम पंचायत, पालिक, जिला परिषद व महकमा परिषद आदि सीटों में उनकी जाति को आरक्षण देने की मांग की गयी है.
जीटीए में यह आरक्षण का व्यवस्था नहीं की गयी है. जीटीए भारतीय संविधान के अंतर्गत नहीं आता है. इन सभी विषयों का जवाब केंद्र व राज्य सरकार को देना होगा.