एक बच्ची की मौत, दर्जनों आक्रांतलोजपा कार्यकर्ताओं की पहल पर पहुंची मेडिकल टीम प्रतिनिधि, सोनोप्रखंड क्षेत्र के छुछनरिया पंचायत अंतर्गत कई गांवों में मलेरिया से लोग आक्रांत हैं. बुखार से पीडि़त सरकंडा गांव की एक तीन वर्षीय बच्ची की मौत गत शनिवार को हो गयी. नईम अंसारी की यह बच्ची कई दिनों से बुखार से पीडि़त थी. युवा लोजपा जिलाध्यक्ष मनोज यादव सहित पार्टी के कार्यकर्ताओं की पहल व प्रयास से रविवार को सोनो अस्पताल से पांच सदस्यीय मेडिकल टीम एंबुलेंस के साथ छुछनरिया पंचायत के आधे दर्जन से अधिक गांव का दौरा कर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की. खासकर बुखार से पीडि़त या कुछ दिन पूर्व बुखार से पीडि़त लोगों की जांच की गयी. सरकंडा, टपकी, नयनीपत्थर, बेलपातो, बड़ीडीह, भिठवा आदि गांव में मेडिकल टीम के चिकित्सक डॉ उदय प्रताप द्वारा दो दर्जन लोगों को इलाज के बाद जांच हेतु खून का सैंपल लिया गया. साथ ही बुखार पीडि़त लोगों के बीच मुफ्त दवा वितरित की गयी. टीम में साथ रहे स्वास्थ्य प्रबंधक महेंद्र प्रसाद ने बताया कि प्राप्त खून के सैंपल के जांच के बाद यह पता चलेगा कि बुखार मलेरिया के कारण है या किसी अन्य कारण से. सरकंडा गांव पहुंची मेडिकल टीम ने बुखार से पीडि़त मो इसराईल, जमीला खातून, रसीदा खातून, मकरीन खातून, पैरु हुसैन, रुखसाना, अलाउद्दीन अंसारी, अब्दुल कलाम व मैरुन खातून का इलाज कर उन्हें दवा दिया. गंभीर रूप से बीमार दो मरीजों को जमुई रेफर कर दिया गया. मेडिकल टीम के साथ मौके पर लोजपा के जिलाध्यक्ष मो मोती उल्लाह, अलाउद्दीन अंसारी, सिराज अंसारी, दिलीप सिंह, मुरारी पासवान आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
छुछनरिया पंचायत में मलेरिया का कहर
एक बच्ची की मौत, दर्जनों आक्रांतलोजपा कार्यकर्ताओं की पहल पर पहुंची मेडिकल टीम प्रतिनिधि, सोनोप्रखंड क्षेत्र के छुछनरिया पंचायत अंतर्गत कई गांवों में मलेरिया से लोग आक्रांत हैं. बुखार से पीडि़त सरकंडा गांव की एक तीन वर्षीय बच्ची की मौत गत शनिवार को हो गयी. नईम अंसारी की यह बच्ची कई दिनों से बुखार से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement